नपा के जिम्मेदारों की लापरवाही, कभी भी बन सकती है, खूनी जंग का कारक..!!

0

शहडोल। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत ccf कार्यालय के ठीक बगल से चौपाटी से सटे फुटपाथ पर नगर पालिका शहडोल के जिम्मेदारों के द्वारा भाड़े पर कराया गया अतिक्रमण और उस पर लगी चाय की दुकाने कभी भी खूनी खेल का कारण बन सकती हैं।

बीती रात करीब 8 से 10 बजे के बीच हर दिन की तरह यहॉं लगे मनचलों और असामाजिक तत्त्व आपस मे भिड़ गए, दो गुटों में फिल्मी स्टाइल में विवाद हुआ और एक दूसरे को दौड़ा दौड़ा कर मारा गया, एक और से शिकायत भी कोतवाली तक पहुँची और मामला भी दर्ज हुआ। पूरा मामला यहाँ लगे cctv फुटेज में देखा जा सकता है।

इस घटना पर यदि गौर किया जाए तो लॉक डाउन से पहले और बाद में यह चाय की दुकानें और यहां चाय के नाम पर चर्चा की आड़ में असमाजिक तत्वों का जमघट और योजनाऐं तो बनती ही है साथ ही सड़क पूरी तरह से जाम भी हो जाती है।

असमाजिक तत्वों और कल हुई घटना के साथ नगर पालिका को इसलिए जोड़ा जा रहा है क्योंकि नपा के जिम्मदारों ने ही बीते कई वर्षों से फुटपाथ पर पक्की दुकानों का निर्माण आंखे मूंद कर होने दिया, अवैध दुकान पर विद्युत विभाग ने आँखे मूंदकर बिजली का कनेक्शन भी दे दिया, शहर में बीते माहों में जब जिला प्रशासन ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया, तब भी नपा के तथाकथित जिम्मदारों जिन्होंने दुकाने भाड़े पर उठाई है इस अतिक्रमण को कार्यवाही से दूर रखा।

यह लिखवाला गया fir में

फरियादी कृष्णकुमार वर्मन पिता स्व. गंगाप्रसाद बर्मन उम्र 29 वर्ष निवासी जय कालोनी गोरतरा पतेराटोला शहडोल का थाना उपस्थित आकर जबानी रिपोर्ट किया कि मैं उक्त पते पर रहता हूँ, चौपाटी में
ठेला लगाकर चाय बनाकर बेचता हूँ। रोज की तरह आज दिनांक 27/08/21 को शाम करीब 06.00 बजे चाय का ठेला लगाकर चाय बेच रहा था। तभी करीब 07.00 बजे मेरे ठेले के पास अहमद रजा उर्फ रफ्जानी, सिध्दार्थ चेलानी, अज्जू मलिक, गोलू मलिक आये और चाय मांगा तब मैने चारो को कुल्हड मे चाय डालकर दिया, चारो लोग चाय पिये फिर अहमद रजा उर्फ रफ्जानी बोला कि हम लोगो को 500 रूपया दारू मुर्गा के लिये दे, तब मैने पैसा देने से मना किया तभी चारो मुझे बुरी बुरी गाली देकर बोले ।
रोड मे ठेला लगाता है, पैसा नहीं देगा तभी अज्जू मलिक, गोलू मलिक मेरा कालर पकड़कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे, मै छुड़ाकर भगा तभी अहमद रजा उर्फ रफ्जानी, सिध्दार्थ चेलानी ने रोक लिया और हाथ मुक्का से मारपीट कर बोल रहे थे कि यदि पैसा नहीं देगा तो आज के बाद यहां ठेला नहीं लगायेगा यदि ठेला लगायेगा तो जान से मार दूंगा। तभी वहां खड़े कई लोगों ने देखा सुना व बीच बचाव किया है। मारपीट से मेरे सीने एंव गले मे चोटे आयी है। रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed