नई वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था से अब सड़कें होंगी खुली, ट्रैफिक होगा स्मूथ और शहर को मिलेगा जाम से निज़ात पुलिस–व्यापारी की संयुक्त पहल
नई वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था से अब सड़कें होंगी खुली, ट्रैफिक होगा स्मूथ और शहर को मिलेगा जाम से निज़ात पुलिस–व्यापारी की संयुक्त पहल
कटनी।। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए पुलिस और व्यापारियों ने एक बड़ा फैसला लिया है। सुभाष चौक से लेकर रेलवे स्टेशन तक चल रही सेंट्रल पार्किंग व्यवस्था को हटाने पर सर्वसम्मति बन गई। पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा के नेतृत्व में हुई बैठक में व्यापारियों ने न सिर्फ समर्थन दिया, बल्कि वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था लागू करने पर भी अपनी सहमति जताई। अब सवाल यह है कि इस बदलाव से शहर में ट्रैफिक का क्या असर पड़ेगा? क्या आने-जाने वालों को राहत मिलेगी?
कटनी के सबसे व्यस्त मार्ग सुभाष चौक से रेलवे स्टेशन तक हर दिन जाम की समस्या से जूझता रहा है। सड़क के बीचो बीच पर खड़ी सेंट्रल पार्किंग ने इस रूट को ‘हाई कंजेशन ज़ोन’ बना दिया था। लेकिन अब यह स्थिति बदलने जा रही है। पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा के निर्देशन में आयोजित बैठक में यातायात प्रभारी राहुल पाण्डेय और व्यापारी संघ के पदाधिकारी शामिल हुए। शहर के हित को प्राथमिकता देते हुए व्यापारियों ने सेंट्रल पार्किंग हटाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से मंज़ूर कर लिया।
नई पार्किंग योजना इस प्रकार तय की गई है जिसमें
विश्वकर्मा पार्क पर चारपहिया वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग,रामलीला मैदान में दोपहिया और चारपहिया दोनों की पार्किंग,रेलवे स्टेशन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मे दोपहिया वाहनों की अनुशासित पार्किंग। पुलिस प्रशासन का कहना है कि इन वैकल्पिक स्थानों से न सिर्फ सड़कें खुलेंगी, बल्कि यातायात का दबाव भी काफी हद तक कम होगा। लोगों का मानना है कि मुख्य मार्ग से पार्किंग हटने पर वाहन प्रवाह तेज़ होगा, दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी और पैदल चलने वालों के लिए भी सुविधा बढ़ेगी। यानी ट्रैफिक बाधित नहीं—बल्कि और अधिक सुचारू होने वाला है।
मुख्य बाजार क्षेत्र में पार्किंग हटाने के फैसले को लेकर अब तस्वीर साफ हो गई है। पुलिस और व्यापारियों की संयुक्त सहमति से यह बदलाव न सिर्फ जाम की समस्या को खत्म करेगा, बल्कि शहर में सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात की नई शुरुआत का मार्ग भी खोलेगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस निर्णय का सीधा फायदा आम लोगों और व्यापारियों दोनों को मिलने जा रहा है। नई पार्किंग व्यवस्था लागू होने के बाद ट्रैफिक की वास्तविक स्थिति कैसी रहती है, यह आने वाले दिनों में साफ होगा। फ़िलहाल शहर एक बड़े बदलाव की ओर बढ़ चुका है।