न्यू बरौधा का सम्पर्क टूटा, पुलिया क्षतिग्रस्त होने से हजारों लोग परेशान
(सतीश तिवारी)ब्यौहारी। भारी बारिश ने नगर के वार्ड क्रमांक-09 न्यू बरौधा और ब्यौहारी नगर के बीच आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया है। यहां बनी पुलिया बीती रात तेज बारिश के चलते क्षतिग्रस्त होकर आधी टूट गई, जिसके बाद से न्यू बरौधा का सम्पर्क पूरी तरह टूट चुका है।
पुलिया टूटने से न केवल स्थानीय लोगों की आवाजाही बंद हो गई है, बल्कि बच्चों की स्कूल जाने की राह भी रुक गई है। कई छात्र जोखिम उठाकर नाले को पार कर रहे हैं। स्थिति को देखते हुए पुलिया के दोनों ओर बैरीकेट लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है, बावजूद इसके कुछ लोग मजबूरी में जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं।
न्यू बरौधा क्षेत्र बाणसागर विस्थापित परिवारों की बसाहट है, जहां हजारों लोग निवास कर रहे हैं। पुलिया टूटने से इन सभी परिवारों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई है। स्थानीय नागरिकों और वार्ड पार्षद धर्मेंद्र सिंह ने नगर पालिका एवं प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पुलिया का निर्माण कराया जाए। साथ ही, स्थायी समाधान तक लोगों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
बताया जाता है कि इस पुलिया का निर्माण वर्ष 2003 में कराया गया था, लेकिन नियमित रख-रखाव और मरम्मत कार्य न होने के कारण यह क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल, क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन को तत्काल हस्तक्षेप कर न्यू बरौधा के हजारों लोगों की समस्या का समाधान करना चाहिए।