ग्रामीण क्षेत्र में पानी की किल्लत दूर करने नल जल योजना के तहत करवाया नवीन बोरवेल, विद्युत विभाग द्वारा लगवाया बिजली मीटर , पूरे गांव के लोग सुबह से शाम तक भरते है पानी

0

ग्रामीण क्षेत्र में पानी की किल्लत दूर करने नल जल योजना के तहत करवाया नवीन बोरवेल, विद्युत विभाग द्वारा लगवाया बिजली मीटर , पूरे गांव के लोग सुबह से शाम तक भरते है पानी

जनसेवा तो सब करते हैं पर कोई ऐसी जन सेवा कर रहा ऐसा पहली बार देखा

पिपरिया ग्राम के राजेश पटेल द्वारा वर्षों से किया जा रहा निस्वार्थ जन सेवा का कार्य

गांव के लोगों ने राजेश पटेल के प्रति जताया आभार कहा ग्राम पंचायत का कभी सहयोग नहीं मिलता

हर वर्ष कराते हैं भागवत कथा का आयोजन समस्त क्षेत्र से जुड़े लोगों को भेजते हैं आमंत्रण

कटनी /बाकल- थाना बाकल के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपरिया बाकल में गांव के ही होनहार व्यक्तियों में से शुमार राजेश पटेल उर्फ पिललु द्वारा वर्षों से निस्वार्थ जनसेवा गांव वालों के प्रति की जा रही है एक तो अप्रैल का महीना दूसरी तरफ ऐसी भीषण गर्मी जिसमें हमेशा से ही ग्रामीण क्षेत्र में पानी की किल्लत रहती है ! राजेश पटेल द्वारा नल जल योजना के तहत नवीन बोरवेल करवाया गया है पाइप लाइन डलवाई गई जिससे कि पूरे गांव के लोग सुबह से शाम तक डब्बो में भरकर पानी अपने अपने घर ले जाते हैं उनके द्वारा विद्युत विभाग द्वारा बिजली मीटर भी लगवाया गया है जिसका बिजली बिल का भुगतान भी राजेश द्वारा किया जाता है हर महीने ग्राम के वरिष्ठ नागरिक विश्राम सिंह द्वारा बताया गया की श्री पटेल हमारे गांव के हर कार्य में बहुत सहयोग करते हैं और उनके द्वारा पानी की व्यवस्था भी की गई है जो वह सालों से कर रहे हैं उनके द्वारा हर वर्ष भागवत कथा भी करवाई जाती है जिस का रसपान ग्राम के लोगों के साथ क्षेत्र के लोग भी भागवत कथा के सहपाठी बनते हैं ! राजेश पटेल का इतना निस्वार्थ भाव से सेवा करने के पीछे कुछ लाभ नहीं है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed