मेडिकल कॉलेज के नए डीन को नेत्र परीक्षण की आवश्यकता-सुभाष
मेडिकल कॉलेज मे व्याप्त अव्यवस्था के शीघ्र निराकरण करने काँग्रेस की चेतावनी
शहडोल।जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कहा है, की मेडिकल कॉलेज के नए डीन को नेत्र परीक्षण की आवश्यकता है, मेडिकल कॉलेज मरीजों की समस्याओ का समाधान करने के बजाय खुद मरीजों के लिए एक समस्या बनता जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के अंदर मरीज व उनके परिजनों को पीने के पानी की मूलभूत सुविधाओं के लिए भी परेशान होना पड़ता है, कई कई दिनों तक मेडिकल कॉलेज मे पीने के पानी की किल्लत रहती है एवं पानी के अभाव मे साफ सफाई न हो पाने के कारण गंदगी की दुर्गंध से परेशानी होती है। सड़क पर कचरा पड़ा रहता है, जिस कारण लोगों को बीमारियों का भी खतरा बना रहता है।बारिश में कचरा सड़ने से दूषित दुर्गंध उठ रही है। ऐसे में अस्पताल स्वयं ही बीमार नजर आ रहा है। श्री गुप्ता ने कहा कि सामान्य समस्या में भी मरीजों को रेफर किया जाता है,जिले वासियों के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज सिर्फ सफेद हाँथी साबित हो रहा है।
मेडिकल कालेज की समिति मे स्थानीय लोगों को क्यों शामिल नहीं किया जाता, अगर स्थानीय लोग समिति के सदस्य होंगे तो वो स्थानीय समस्याओ को ज्यादा अच्छे तरीके से सामने रख सकेंगे। जिला काँग्रेस अध्यक्ष ने मेडिकल कॉलेज के जिम्मेदारों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर व्याप्त समस्याओ का शीघ्र निराकरण नहीं किया जाता तो जिला काँग्रेस कमेटी उग्र आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगी।