छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने शिक्षकों की नई पहल पढ़ाई के बाद देंगे प्रशिक्षण
छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने शिक्षकों की नई पहल पढ़ाई के बाद देंगे प्रशिक्षण
कटनी ॥ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैंगवा के शिक्षकों ने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर नई पहल करते हुए मिलकर सिलाई मशीन खरीदी है। जिसके माध्यम से स्कूल में पदस्थ दो अतिथि शिक्षक पढ़ाई के बाद छात्राओं को सिलाई का प्रशिक्षण देंगी। इसके साथ ही जो छात्राएं सिलाई में निपुण हो जाएंगी और स्कूल छोड़ने के बाद उनके विवाह के दौरान भी शिक्षकों की ओर से उसे एक सिलाई मशीन भेंट करने का निर्णय लिया गया। शुक्रवार को ओजस क्लब के माध्यम से स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उसी दौरान सिलाई मशीन शिक्षकों ने अतिथि शिक्षकों को भेंट की। प्रभारी प्राचार्य विपिन तिवारी ने बताया कि इस नवाचार से आदिवासी बाहुल्य ग्रामों की छात्राएं आत्मनिर्भर बनेंगी और आगे स्व रोजगार से भी जुड़ सकेंगी। उन्होंने बताया कि स्कूल में स्मार्ट टीवी न होने से भी छात्रों को पढ़ाई में परेशानी होती थी और इसके चलते सिलाई मशीन के साथ ही शिक्षकों ने आपसी सहयोग से एक स्मार्ट टीवी भी खरीदी है, जो शुक्रवार को स्कूल के छात्रों को सौंपी गई। स्कूल परिसर में पौधेराेपण करने के साथ ही कक्षा 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा अंजनी सिंह को स्कूटी मिलने पर विद्यालय परिवार के शिक्षकों ने उसका स्वागत व सम्मान किया। इस दौरान रामकेत शास्त्री, धर्मेंद्र सिंह, जयप्रकाश पटेल, अनिल यादव, शिवाकांत मिश्रा, पवन दुबे, संजय श्रीवास्तव, प्रीति विश्वकर्मा, आरती पटेल, शाला प्रबंधन समिति के पप्पू सिंह, सोने सिंह, चित्तर सिंह, सूबे सिंह, सुक्रत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, संतोष चौधरी सहित अन्य जन मौजूद थे।