न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने लंबित प्रकरणों को लेकर सौंपा ज्ञापन

उमरिया। जिले के बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी के संघ द्वारा अपने लंबित प्रकरणों को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उमरिया एवं जिले के मुखिया के नाम पर ज्ञापन सौंपा। कई मांगों को लेकर उच्च अधिकारियों से बिंदुवार जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए ज्ञापन सौंपते हुए कहां है, कि कोरोना संक्रमण के समय हमारे सभी स्वास्थ्य संघ से जुड़े हुए लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर तन मन से काम किया है। लेकिन आज भी हम सभी के मांगों को शासन द्वारा दरकिनार कर दिया जाता है। जिस पर न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य संघ के अध्यक्ष लंकेश्वर सूर्यवंशी के साथ-संघ के अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने काम में लगे हुए सभी लोगों का स्वत्वो का लाभ समय पर ना मिलने के कारण मानसिक रूप से परेशान होने की बात कही है। जिस पर कर्मचारियों ने सातवें वेतनमान का एरियर्स का द्वितीय किस्त जोकि मई 2019 में मिलना था, उस किस्त का भुगतान अभी तक लंबित है। एवं समय पर वेतन मान का लाभ जो कि सेवा के 10 वर्ष 20 वर्ष एवं 30 वर्ष में शासन से देय है अभी तक कर्मचारियों को नहीं मिल पा रहा है, कर्मचारियों के ई एल एवं मेडिकल प्रकरणों का भुगतान भी नहीं हो पाया है, टीकाकरण के संबंध में 5 दिवस पर काटी गई वेतन को रिलीज कराने की मांग करते हुए श्रीमती अशोक कुमार पटेल, शीला सोंधिया, संपत अहिरवार, रविंद्र सिंह, प्रवीण चतुर्वेदी, विनोद जावरकर, आर. एल. यादव, बेला त्रिपाठी, यमुना रैदास, आदि लोगों की कटी वेतन को वापस दिलाने के साथ में कर्मचारियों के नाम सर्विस बुक एवं जांच एंट्री में पूर्ण रूप से किए जाने की मांग करते हुए जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।