मिशन स्कूल पेंड्रारोड में नए प्राचार्य ने संभाला कार्यभार जीपीएम – गौरेला नगर के हृदय स्थल पर स्थित

जीपीएम – गौरेला नगर के हृदय स्थल पर स्थित सी.एन.आई. संस्था संचालित मिशन उच्चतर माध्यमिक शाला, पेंड्रारोड में आज गुरुवार को बड़ा प्रशासनिक परिवर्तन देखने को मिला। विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती भावना आर्थर के स्थान पर श्री सुनील कुमार श्रीवास को विधिवत रूप से प्राचार्य का कार्यभार सौंपा गया।
यह ऐतिहासिक क्षण छत्तीसगढ़ डायोसिस बोर्ड ऑफ एजुकेशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर
डायोसिस के सचिव श्री नितिन लॉरेंस, बोर्ड ऑफ एजुकेशन के सचिव श्री जयदीप एस. रॉबिन्सन, विद्यालय प्रबंधक पास्टर निर्मल कुमार, चर्च एवं डायोसिस के पदाधिकारी श्री पी.आर. पॉल,ओलिवर राय सहित शाला परिवार के समस्त शिक्षक–शिक्षिकाएँ एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
नए प्राचार्य को कार्यभार ग्रहण कराए जाने के बाद विद्यालय परिसर में उत्साह और उल्लास का वातावरण बन गया। शिक्षकों और विद्यार्थियों ने इस परिवर्तन का स्वागत करते हुए कहा कि यह निर्णय विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और अनुशासन को नई दिशा देगा।
स्थानीय नागरिकों ने भी इसे विद्यालय और नगर के लिए सकारात्मक और ऐतिहासिक कदम बताते हुए प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।