उत्साह, उमंग के साथ हुआ नए वर्ष का आगाज… लोगों ने मनाया जश्न,पार्को में जमकर उमड़ी भीड़
उत्साह, उमंग के साथ हुआ नए वर्ष का आगाज… लोगों ने मनाया जश्न,पार्को में जमकर उमड़ी भीड़
कटनी ॥ लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं से भरे नववर्ष का आगमन हो गया है. नगर में लोगों ने नए साल के स्वागत में जमकर जश्न मनाया.पार्टी के दौर के बीच लोगों ने नए साल के आगमन को एंज्वॉय किया. शहर के पार्को में जमकर भीड़ उमड़ी। जागृति पार्क में भी बड़ी संख्या में लोग नए साल का जश्न मनाने पहुंचे । सभीशहर लोगों ने एक दूसरे को नए साल की बधाई दी. में जश्न का माहौल है और लोग घरों से निकलकर नए साल का जश्न काफी धूमधाम से मना रहे हैं। नववर्ष का स्वागत करने के लिए सुबह से ही पार्को पर लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। देखते-देखते सुबह 10 बजे तक सभी स्थानों पर काफी संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे पहुंच गए थे। इसके बाद भी लोगों का आना थम नहीं रहा था। परिवार के साथ
आए लोग पिकनिक मनाने के साथ ही प्रकृति के अद्भुत नजारे का लुत्फ उठा रहे थे। लोगों ने पूरी तकल्लुफ से प्रकृति के मनोरम दृश्यों को अपनी नजरों में कैद किया। कई परिवार पार्क में व्यंजनों को तैयार करते दिखे तो कईयों ने पहाड़ के ऊपर भी चढ़कर लोगों ने प्राकृतिक छटा का आनंद लिया। दूसरी तरफ सुबह से ही मंदिरों में दर्शन के लिए लंबी लाइनें भी लगी रहीं। युवाओं के साथ बड़े बच्चे और बुजुगों ने भी जोश के साथ नए वर्ष का स्वागत किया।