युवा कांग्रेस के नए कप्तानों ने संभाली कमान, संगठन चुनावों से निकला नया नेतृत्व जनहित मुद्दों पर आंदोलन का एलान बूथ स्तर पर होगी सशक्त शुरुआत रोज़गार, शिक्षा और स्वास्थ्य बनेगा एजेंडा अंशु और इसराइल ने साझा की प्राथमिकताएं
युवा कांग्रेस के नए कप्तानों ने संभाली कमान, संगठन चुनावों से निकला नया नेतृत्व जनहित मुद्दों पर आंदोलन का एलान बूथ स्तर पर होगी सशक्त शुरुआत रोज़गार, शिक्षा और स्वास्थ्य बनेगा एजेंडा अंशु और इसराइल ने साझा की प्राथमिकताएं
कटनी।। भारतीय युवा कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त करने का संकल्प लिया। युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं नवनियुक्त प्रदेश सचिव दिव्यांशु मिश्रा ‘अंशु’ ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को साझा करते हुए कहा कि कोरोना काल में जनसेवा से लेकर जिला अस्पताल में सीटी स्कैन व प्लाज़्मा मशीन की व्यवस्था जनहित याचिकाओं के माध्यम से कराई गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व के प्रति जनता का विश्वास पुनर्स्थापित करने के लिए संगठनात्मक मजबूती ही सबसे बड़ा हथियार है।
अंशु मिश्रा ने बताया कि राहुल गांधी की लोकतांत्रिक सोच के चलते आज युवा कांग्रेस में संगठन चुनावों से एक नई, ऊर्जावान पीढ़ी नेतृत्व में आई है। उन्होंने कहा कि कटनी जिले में भी कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने के लिए जनहितैषी आंदोलनों को जारी रखा जाएगा। मिश्रा ने भाजपा जनप्रतिनिधियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि “वोट चोरी जैसे मुद्दों को भी गांव-गांव तक ले जाया जाएगा।”
इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल ने कहा कि वे छात्र राजनीति के दिनों से ही जनसरोकारों से जुड़े रहे हैं। उन्होंने अंशु मिश्रा के नेतृत्व में किए गए संघर्षों को याद करते हुए आभार जताया। इसराइल ने कहा कि अब युवा कांग्रेस जिले के शिक्षित बेरोजगारों, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी, मेडिकल कॉलेज स्थापना, और तकनीकी शिक्षा के विस्तार जैसे ज्वलंत मुद्दों पर सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।
उन्होंने कहा कि कटनी में उद्योग-धंधों की भरमार के बावजूद युवाओं का पलायन चिंता का विषय है। युवा कांग्रेस इस स्थिति में सुधार के लिए जनआंदोलन खड़ा करेगी।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रवक्ता सौम्या रांधेलिया, NSUI जिला अध्यक्ष शुभम मिश्रा, प्रदेश सचिव अजय खटिक, शशांक गुप्ता, तथा विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के नवनियुक्त अध्यक्ष — सचिन गर्ग (मुड़वारा), दीपक यादव (बहोरीबंद), शैलेश जायसवाल (बड़वारा), शुभम साहू (विजयराघवगढ़), ब्लॉक अध्यक्ष अनुराग दहिया, अंशुल राजपूत सहित अनेक युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मुख्य बिंदु:
बूथ स्तर पर संगठन का पुनर्गठन कर युवा कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प।
राहुल गांधी की लोकतांत्रिक प्रक्रिया से उभरा नया नेतृत्व।
युवाओं के रोजगार, स्वास्थ्य सुविधाओं व शिक्षा के मुद्दों पर आंदोलन की तैयारी।
कटनी जिले के जनहितैषी मुद्दों पर सड़क से संघर्ष का ऐलान।