नगर परिषद के पीछे मिली नवजात बच्ची

महिला ने पुलिस को किया सुपुर्द
नौरोजाबाद। नगर के वार्ड नंबर-02 में रहने वाली दुर्गा पनिका पति राजा पनिका को 10 जनवरी की शाम 05 बजे के आसपास नगर परिषद के पीछे नवजात शिशु मिली, दुर्गा पनिकस द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मैं पीपल चौक जा रही थी, उसी समय कुत्ते की भौंकने की आवाज आई और बच्ची की चीखने की आवाज आ रही थी, उसी समय मैं जाकर देखी तो वहां पर बच्ची पड़ी हुई थी, जिसको मैं अपने घर लेकर आ गई थी, सोमवार को थाना जाकर पुलिस को मामले की जानकारी दी और प्रशासन के सुपुर्द मैंने नवजात शिशु को कर दिया है। पुलिस द्वारा भारतीय दंड संहिता की धारा 317 के अंतर्गत अज्ञात महिला के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में पुलिस लगी हुई है, उसके माता-पिता कौन है, किसके द्वारा इस मासूम बच्ची को वहां छोड़ा गया। एक ओर प्रदेश के मुखिया कन्याओं को पूजा रहे हैं, दूसरी तरफ कन्याओं के साथ ऐसा व्यवहार मध्यप्रदेश की धरती में हो रहा है, अब देखना यह है कि इसमें पुलिस प्रशासन क्या कार्यवाही करती है। पुलिस द्वारा बच्ची को जिला चिकित्सालय शारीरिक जांच के लिए ले जाया गया है, उसके बाद शासन के नियम के अनुसार आगे कार्रवाई होगी।