सडक़ हादसे में नवविवाहिता की मौत, पुलिस ने पति पर लापरवाही से वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज किया
  जयसिंहनगर। थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सडक़ हादसे में 22 वर्षीय नवविवाहिता मुस्कान सोनी पति शुभम सोनी की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामले की जांच के बाद पति शुभम सोनी के विरुद्ध लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका मुस्कान सोनी ने वर्ष 2024 में **ग्राम बिजहा, थाना ब्यौहारी निवासी शुभम सोनी से अदालत में विवाह किया था। विवाह के बाद वह कई बार अपने मायके जयसिंहनगर आई थी। बीते रक्षाबंधन पर भी वह मायके आई हुई थी। बताया गया कि 11 अगस्त 2025 को पति शुभम ने बार-बार फोन कर उसे अपने पास बुलाया, जिसके बाद मुस्कान बस से ब्यौहारी चली गई। शुभम सोनी ब्यौहारी रेलवे स्टेशन के पास समोसे बेचने का कार्य करता था।
जयसिंहनगर। थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सडक़ हादसे में 22 वर्षीय नवविवाहिता मुस्कान सोनी पति शुभम सोनी की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामले की जांच के बाद पति शुभम सोनी के विरुद्ध लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका मुस्कान सोनी ने वर्ष 2024 में **ग्राम बिजहा, थाना ब्यौहारी निवासी शुभम सोनी से अदालत में विवाह किया था। विवाह के बाद वह कई बार अपने मायके जयसिंहनगर आई थी। बीते रक्षाबंधन पर भी वह मायके आई हुई थी। बताया गया कि 11 अगस्त 2025 को पति शुभम ने बार-बार फोन कर उसे अपने पास बुलाया, जिसके बाद मुस्कान बस से ब्यौहारी चली गई। शुभम सोनी ब्यौहारी रेलवे स्टेशन के पास समोसे बेचने का कार्य करता था।
रिपोर्ट के अनुसार, पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद शुभम अपनी नीली रंग की पल्सर मोटरसाइकिल से मुस्कान को उसके मायके जयसिंहनगर छोडऩे जा रहा था। रास्ते में ग्राम सेमरा पेट्रोल पंप के पास शाम लगभग 7 बजे मोटरसाइकिल को तेज और लापरवाहीपूर्वक चलाने के कारण मुस्कान नीचे गिर गई और उसके सिर में गंभीर चोट आई। शुभम ने तत्काल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से सहायता मांगी और एक रिश्तेदार की मदद से मुस्कान को ब्यौहारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
शहडोल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जबलपुर के मेडिजोन अस्पताल रेफर किया, जहां 16 अगस्त की रात 9 बजकर 50 मिनट पर उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर गढ़ा मेडिकल पुलिस चौकी जबलपुर ने  धारा 194 बीएनएसएस के तहत जांच प्रारंभ की और मर्ग डायरी थाना जयसिंहनगर भेजी गई।
जांच में यह तथ्य सामने आया कि मुस्कान की मृत्यु तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई है। इस आधार पर थाना जयसिंहनगर पुलिस ने जांच के बाद अपराध दर्ज करते हुए धारा 106(1) भारतीय न्याय संहिता एवं धारा 184 मोटरयान अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक चिरंजीव चौधरी के अनुसार मुस्कान को हादसे के बाद गंभीर अवस्था में ब्यौहारी और शहडोल अस्पतालों से होते हुए जबलपुर लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर भेजा गया है।
प्रकरण की जानकारी एसडीएम जयसिंहनगर को भी प्रेषित कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच जारी है और लापरवाही से हुई मृत्यु के संबंध में साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि शुभम सोनी का व्यवहार मुस्कान के प्रति पहले से ही कठोर था, जिससे विवाद की स्थिति बनी रहती थी। वहीं पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                         
                                         
                                        