शादी के 15 दिन बाद आई मौत की खबर

मेहंदी भी नहीं छोटी थी और आई मौत की खबर
शहडोल। शहडोल निवासी नीरज कटारे की 26 वर्षीय बेटी आरजू कटारे का 8 दिसम्बर को कानपुर के नौबस्ता केशवनगर निवासी अमनदीप गुप्ता के साथ हुई थी। जिसके लगभग 15 दिन बाद 25 दिसम्बर को आरजू की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल पक्ष आरजू की मौत का अलग-अलग कारण बता रहा है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होने की पुष्टि हुई है। आरजू के परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने उनकी बेटी की हत्या की है। मामले में मृतिका के परिजनो ने बेटी को न्याय दिलाने व दोषियों पर सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने अमनदीप को हिरासत में लेते हुए सभी पहलुओं पर जांच में जुटी हुई है।
मां ने कहा कुछ बताना चाहती थी बेटी
मां अर्चना कटारे की माने तो शादी के कुछ दिन बाद से आरजू कुछ परेशान थी। फोन आता था तो वह कुछ बताना चाहती थी लेकिन उस वक्त कोई न कोई उसके पास मौजूद रहता था जिस वजह से वह कुछ बता नहीं पाती थी। घटना के दो तीन दिन पहले उसने बताया था कि ससुराल वाले ताने दे रहे हैं। अर्चना कटारे की माने तो उनकी बेटी काफी परेशान थी और वह कुछ बताना चाह रही थी लेकिन बता नहीं पा रही थी।