अवैध शराब नहीं, किसी भी हाल में नहीं पुलिस और आबकारी अलग-अलग मोर्चों पर सक्रिय, शराब माफियाओं पर टूट पड़ा प्रशासन
अवैध शराब नहीं, किसी भी हाल में नहीं
पुलिस और आबकारी अलग-अलग मोर्चों पर सक्रिय, शराब माफियाओं पर टूट पड़ा प्रशासन
कटनी। जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने के उद्देश्य से शासन–प्रशासन ने जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सख्त रुख अपनाया है। इसी क्रम में कटनी पुलिस और आबकारी विभाग ने अलग–अलग स्थानों पर स्वतंत्र कार्रवाई करते हुए अवैध शराब कारोबारियों पर कड़ा प्रहार किया है। इन कार्रवाइयों से स्पष्ट हो गया है कि अब अवैध शराब के कारोबार को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मध्यप्रदेश शासन की स्पष्ट नीति अवैध शराब नहीं, किसी भी हाल में नहीं अब ज़मीनी स्तर पर पूरी सख्ती के साथ लागू होती दिखाई दे रही है। जिले में पुलिस और आबकारी विभाग ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए अवैध शराब कारोबारियों पर निर्णायक प्रहार किया है। इन कार्रवाइयों ने साफ कर दिया है कि अब अवैध शराब की बिक्री, भंडारण और निर्माण करने वालों के लिए प्रशासन की तरफ से कोई नरमी नहीं होगी।
बिलहरी क्षेत्र में पुलिस का बड़ा एक्शन
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बिलहरी चौकी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली। सूचना के आधार पर ग्राम कराहिया कला तालाब के पास दबिश दी गई। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अनिकेत लुनिया पिता बलदेव लुनिया 27 वर्ष निवासी ग्राम भिटौनी, थाना माधव नगर बताया। आरोपी के कब्जे से चार डिब्बों में 60 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद की गई, जिसे वह खुलेआम विक्रय के लिए लेकर खड़ा था। आरोपी को गिरफ्तार कर शराब जब्त की गई।
विजयराघवगढ़ में आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ दबिश
दूसरी ओर कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विजयराघवगढ़ क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई की। ग्राम कुँदरेही, पथरहटा, हथेड़ा, खिरवा और फुटहाटोला में की गई दबिश के दौरान 70 पाव देशी मदिरा मसाला, 40 पाव देशी मदिरा प्लेन, 13 लीटर हाथ भट्ठी शराब एवं 330 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 45 हजार रुपये से अधिक बताई गई है। आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क एवं 34(1)च के तहत 6 प्रकरण दर्ज किए गए। महुआ लाहन के सैंपल लेकर शेष लाहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम ने स्पष्ट किया कि जिले के सभी वृत्तों में लगातार दबिश और निगरानी जारी रहेगी, ताकि अवैध मदिरा पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।
स्पष्ट संकेत: शराब माफियाओं के लिए कटनी अब सुरक्षित नहीं
पुलिस और आबकारी विभाग की इन सख्त कार्रवाइयों से यह साफ हो गया है कि कटनी जिले में अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने का रोडमैप लागू हो चुका है। शासन-प्रशासन का संदेश एकदम स्पष्ट है जो अवैध शराब बेचेगा, बचेगा नहीं।