कोई भी गरीब प्रदेश की धरती पर नहीं रहेगा अकेला : सुश्री मीना सिंह

17 हितग्राहियो को हितलाभ का वितरण किया गया
उमरिया। कोई भी गरीब व्यक्ति प्रदेश की धरती में अकेला नही रहेगा राज्य सरकार उनके साथ है। अब गरीब परिवारों की बेटे बेटियों को उनके विकास के समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार संकल्पबद्ध है। संबल योजना के तहत पंजीकृत परिवारों के बच्चों के लिए श्रमोदय विद्यालय संचालित किए जा रहे है । संबल योजना में दुर्घटना से मृत्यु होने पर चार लाख रूपये , सामान्य मृत्यु पर दो लाख रूपये, अस्थाई विकलांगता पर एक लाख रूपये , प्रसूती सहायता के तहत तीन किस्तो में 16 हजार रूपये , बच्चो को छात्रवृत्ति , छात्रावास की सुविधा तथा तकनीकी शिक्षा में प्रवेश पर संपूर्ण कक्ष राज्य शासन द्वारा वहन किया जाएगा। कहने का आशय है कि पैदा होने के पूर्व से लेकर स्मशान घाट तक सहायता हेतु संबल योजना में प्रावधान किया गया है।
गलती पर कलेक्टर कर सकेंगे निदान
प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य विभाग मंत्री सुश्री मीना ंिसंह ने मानपुर जनपद पंचायत कार्यालय प्रांगण में आपका संबल आपकी सरकार कार्यक्रम में हितग्राहियों के लाभ वितरण समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। सुश्री मीना सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 10 मई से संबल योजना पुन: प्रारंभ कर दी गई है। पूर्व में जो हितग्राही लाभ लेने से वंचित हो गये है उनका सत्यापन कराकर लाभ दिया जाएगा। आवेदन दर्ज करने पर गलती होने पर संबंधित कलेक्टर निदान कर सकेगे।