ग्राम पंचायत रतहर में रोजगार सहायक न होने के कारण बढ़ी परेशानी
अशोक कुमार सिंह खन्नौधी
शहडोल । जनपद पंचायत गोहपारू जिला शहडोल के ग्राम पंचायत रतहर में रोजगार सहायक न होने के कारण लोग काफी परेशान कोई भी कम्प्यूटर से संबंधित कार्य नहीं हो रहा है सरपंच सचिव का कहना है कि हम आवेदन जनपद में जमा किये हैं जनपद में ग्राम पंचायत इंस्पेक्टर द्वारा पैसे का डिमांड किया गया है जब तक मेरे को पैसा नहीं मिलता है मैं कागज आगे नहीं भेजूगा इस तरह ग्राम पंचायत के विकास कार्य में रोडा बन रहे वरिष्ठ अधिकारी।