कोई भी हुनर बेकार नहीं जाता : कलेक्टर
छात्राओं को सिखाए गए आत्मरक्षा के गुर
शहडोल। जिला मुख्यालय के राधा रानी नर्सिंग कॉलेज में अध्यनरत छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने कहा कि छात्राएं छुट्टी के दिन अपने दोस्तो या अन्य लोगो को कराटे का हुनर सिखाए क्योंकि कोई भी हुनर बेकार नहीं जाता है, नई चीज सीखने से कहीं ना कहीं हमेशा काम आता है। उन्होंने कहा कि कराटे सीख कर आप अपने आत्मविश्वास को बढ़ा सकते हैं। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य द्वारा प्रशिक्षणर्थियों को ट्रैकसूट एवं प्रमाण पत्र भी वितरित किया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ.ए.के. श्रीवास्तव, टीएन चतुर्वेदी, डॉ. साकेत सराफ, डायरेक्टर राधारानी नर्सिंग कॉलेज कृष्णा चतुर्वेदी सहित काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित थे। गौरतलब है कि कराटे प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 सितंबर से मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किया गया था।