मां बिरासनी सेवा समिति को जारी हुआ नोटिस

उमरिया। मां विरासनी देवी मंदिर संचालन समिति ने विरासनी सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल को नोटिस जारी करते हुए मंदिर प्रांगण के शेड में ज्योति कलश के ऊपर किये गये अवैध कब्जे को 48 घंटे में हटाने का नोटिस जारी किया है। यही नहीं इस पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि संदीप अग्रवाल के द्वारा मां के मंदिर प्रांगण के शेड में ज्योति कलश गृह के ऊपर अवैध रूप से सामान रखकर ताला लगाते हुए कब्जा कर लिया गया है, इतना ही नहीं अनाधिकृत रूप से मां विरासनी सेवा समिति का बैनर भी लगाया गया है। संचालन समिति के द्वारा विभागीय पत्र क्रमांक 339 जारी करते हुए इसकी प्रतिलिपि थाना प्रभारी पाली, नगर पालिका पाली सहित एसडीएम और कलेक्टर उमरिया को भी दिया गया है। संचालन समिति मां विरासनी देवी मंदिर पाली की ओर से 5 फरवरी को जारी पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि 48 घंटे के भीतर अतिक्रमण हटाये और इसकी जानकारी लिखित रूप से समिति को भी अवगत करायें, अन्यथा प्रबंधन द्वारा बलपूर्वक कब्जा हटाते हुए दण्डात्मक कार्यवाही की पहल की जायेगी। मां विरासनी देवी मंदिर के संचालन के लिए संचालन समिति वर्षाे से यहां काम कर रही है, बीते वर्ष यहां व्यापारियों और नगर के गणमान्यजनों ने विरासनी सेवासमिति का निर्माण किया, संचालन समिति मंदिर की व्यवस्था और आंतरिक कार्य के लिए कार्य करती रही, लेकिन भण्डारा, प्रसाद और अन्य कार्याे के लिए यह नई समिति का निर्माण हुआ। एक साल तक सबकुछ ठीक था, लेकिन 5 फरवरी को जारी पत्र ने इस पूरे मामले की आग में घी का काम किया, विरासनी सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि भक्तों और परिसर की सेवा के लिए सेवा समिति गठित हुई थी, परिसर के अंदर ही शेड भी बना है, जहां सिर्फ प्रसाद रखने और उसके वितरण का काम होता है, पत्र मिलने के बाद हमने उमरिया कलेक्टर को इस मामले से अवगत कराया है, अभी स्थल खाली करने की कोई प्रक्रिया हमने नहीं की है।