चोरी की मोटरसाइकिल सहित कुख्यात एवं जिला बदर आरोपी गिरफ्तार

0

चोरी की मोटरसाइकिल सहित कुख्यात एवं जिला बदर आरोपी गिरफ्तार

कटनी ॥ थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के निर्देशानुसार चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड हरवचन सिंह कुडापे द्वारा कार्यवाही कर चोरी गई मोटर साइकिल सहित एक आरोपी कों गिरफ्तार किया हैं। इस संबंद्ध मे प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 19/10/23 के रात्रि 3-4 बजे के मध्य शिवाजी नगर में अज्ञात चोर द्वारा घर के बाहर रखी बजाज पल्सर मोटर साईकिल लगभग 25 हजार रुपये की चोरी कर ली गई जिसकी शिकायत थाना कुठला में दर्ज कराई गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी एवं बजाज पल्सर मोटर साइकिल की तलाश की गई । तलाश दौरान दिनांक 28/10/2023 की रात आरोपी निक्की उर्फ मिक्की चौरसिया पिता मायानिधि चौरसिया उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 12 राम मंदिर के पास पुरानी बस्ती चौरसिया मोहल्ला थाना मैहर जिला सतना के कब्जे से बजाज पल्सर मोटर सायकल MP21MS 2440 को जप्त किया गया है । इसके पूर्व आरोपी जिला सतना हाल मैहर का कुख्यात आरोपी है । जिसके विरुध थाना मैहर में धारा 307,325,341,327,427 के तहत अपराध पंजीबद्ध है एवं वर्ष 2020 में 5(ख)/13 मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है । पुलिस कार्यवाही में बस स्टेंड चौकी प्रभारी हरवचन सिंह कुडापे, दीपेन्द्र शर्मा, मनोज पटेल, अनमोल सिंह,रणविजय सिंह की विशेष भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed