जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में अब कुल 57 प्रत्याशी मैदान में, कुल 12 अभ्यर्थियों ने लिये नाम वापस बड़वारा से 1, विजयराघवगढ़ से 1, मुड़वारा से 7 तथा बहोरीबंद से 3 अभ्यर्थियों ने अपनी अभ्यर्थिता से लिया नाम वापस
जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में अब कुल 57 प्रत्याशी मैदान में, कुल 12 अभ्यर्थियों ने लिये नाम वापस
बड़वारा से 1, विजयराघवगढ़ से 1, मुड़वारा से 7 तथा बहोरीबंद से 3 अभ्यर्थियों ने अपनी अभ्यर्थिता से लिया नाम वापस
कटनी ॥ जिले के सभी 4 विधानसभा क्षेत्रों में संपन्न होनें वाले विधानसभा निर्वाचन हेतु नामांकन दाखिल किए अभ्यर्थियों हेतु गुरूवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि पर जिले की चारों विधानसभा के कुल 12 अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लिया गया। इस प्रकार सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों से अब कुल 57 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमायेंगे। इन चारो विधान सभा क्षेत्रों क्रमशः 91 बड़वारा, 92 विजयराघवगढ़, 93 मुड़वारा और 94 बहारीबंद में मतदान 17 नवंबर को होना है। रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा बताया कि 91- बड़वारा विधानसभा क्षेत्र से कुल 9 अभ्यार्थियों द्वारा नामांकन किया गया जिसमें सभी अभ्यार्थियो का नामांकन सही पाया गया तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि तक एक अभ्यर्थी द्वारा नाम वापस लिया गया। शेष बचे 8 उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार है- विजयराघवेन्द्र सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस, धीरेन्द्र बहादुर सिंह (धीरू), भारतीय जनता पार्टी, सुरेश कम्युनिष्ट पार्टी, सुश्री कुन्ती कोल समाजवादी पार्टी, अरविंद गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, जवाहर सिंह निर्दलीय, गीता सिह निर्दलीय, दुर्गा बाई मझवार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में मौजूद है।
जबकि 92 विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कुल 15 अभ्यार्थियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया । स्क्रूटनी के दौरान 1 अभ्यर्थियों का नामांकन निरस्त होने के बाद कुल 14 अभ्यर्थियों में से नाम वापसी की अंतिम तिथि पर 1 अभ्यर्थी द्वारा नाम वापस लिया गया। इस प्रकार चुनाव मैदान मे मौजूद 13 उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं- नीरज दादा इंडियन नेशनल कांग्रेस, संजय सत्येन्द्र पाठक भारतीय जनता पार्टी, रश्मि शारदा प्रसाद श्रीवास्तव आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी, राममिलन विश्वकर्मा समाजवादी पार्टी, राम लला सिंह यादव पिछडा समाज पार्टी यूनाईटेड, लईक अहमद कुरैशी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, शिव नारायण सोनी जनता दल यूनायटेड, हरकेश कुमार चौधरी पत्रकार बहुजन मुक्ति पार्टी, ऋषि कुमार निर्दलीय, नरेन्द्र कुमार निर्दलीय, नीरज सिंह बघेल निर्दलीय, राजकुमार निर्दलीय एवं राम भुवन त्रिपाठी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।
वहीं 93- मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र से कुल 25 अभ्यार्थियों द्वारा नामांकन का दाखिल किया गया था। जिसमें नामांकन स्क्रूटनी के दौरान सभी फार्म सही पाये गए। उनमें से 7 अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लिया गया। इस तरह यहां मुड़वारा के चुनाव मैदान में अब मौजूद उम्मीदवारों का नाम इस प्रकार हैं- मनोज बाझल एडव्होकेट बहुजन समाज पार्टी, मिथलेश कुमार जैन इंडियन नेशनल कांग्रेस, सुनील मिश्रा आम आदमी पार्टी, संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल भारतीय जनता पार्टी, अरूण कुमार पटेल पीपल्स पार्टी आफ इंडिया, डेमोक्रेटिक, गुलाब भाई वंशकार लोक जन शक्ति पार्टी, डॉ बी.के. पटेल पिछडा समाजवादी पार्टी, मनीष बैन आपका गणतंत्र पार्टी, मोहम्मद जावेद आजाद समाज पार्टी कांशीराम, राजकुमार बख्शी सीनियर एडवोकेट इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी, विन्देश्वरी पटेल लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी, एड. संदीप नायक समाजवादी पार्टी, आकाश पाठक बच्चा भैया निर्दलीय, ज्योति विनय दीक्षित निर्दलीय, राकेश गोस्वामी भैया जी निर्दलीय, विवेक पाठक गोविंद सरकार निर्दलीय, सागर कुमार तोमर निर्दलीय, संतोष शुक्ला निर्दलीय, उम्मीदवार के रूप में चुनवा लड़ रहे है।
साथ ही 94- बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र से कुल 21 अभ्यार्थियों द्वारा नामांकन किया गया था। जिसमें स्क्रूटनी के उपरांत सभी अभ्यार्थियों के नामांकन सही पाया गया, उनमें से नाम वापसी की अंतिम तिथि पर 3 अभ्यर्थी द्वारा नाम वापस लिया गया। यहां अब शेष उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं- कुंवर सौरभ सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस, प्रणय पाण्डेय भारतीय जनता पार्टी, रघुनंदन पटेल बहुजन समाज पार्टी, पिंकी बर्मन आपका गणतंत्र पार्टी, पंकज मौर्य जनता दल यूनाईटेड, फूलचंद पटेल इंडियन प्यूपील्स अधिकार पार्टी, बारे लाल भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, बालमुकंद वास्तविक भारत पार्टी, शंकर लाल महतो समाजवादी पार्टी, अनिल निर्देलीय, नरेश कुमार निर्दलीय, नवनीत चौरसिया निर्दलीय,राकेश कुमार सोनकर निर्दलीय, राजेश निर्दलीय, विजय हल्दकार निर्दलीय, सीता चौधरी निर्दलीय, सुबोध कुमार जैन निर्दलीय और ज्ञानी निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवंबर 2023 को मतदान दिवस के अवसर पर कुल 1164 मतदान केन्द्रों में जिले के 9 लाख 89 हजार 883 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। मतदगणना 3 दिसंबर को की जायेगी।
इन अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस
विधान सभा निर्वाचन के दौरान जिले की चारों विधान सभा से जिन 12 अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लिया गया है उनमें बड़वारा विधानसभा क्षेत्र से मोती कश्यप, वियराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से संजू , मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र से मुकेश मिश्रा, अशोक पूरन लाल विश्कर्मा, विनय ज्योति दीक्षित, मंजूषा, विनोद तिवारी, सुरेन्द रामगोपाल परौहा तथा राकेश रंजन का नाम शामिल है। जबकि बहोरीबंद विधानसभा से नाम निर्देशन पत्र वापस लेने वालों में राजकुमार काछी, रामप्रताप मिश्रा और कौशलेश काछी का नाम शामिल है।
जिले के सभी अभ्यर्थियों की बैठक 3 नवंबर को
जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों के अभ्यर्थियों की शुक्रवार 3 नवंबर को शाम 5 बजे से चुनाव प्रेक्षकों की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक मे चुनाव लड़ रहे सभी अभ्यर्थियों से मौजूद रहने का आग्रह किया गया है। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद भी मौजूद रहेंगे।