अब बिकेगी शुद्ध हवा

नई दिल्ली।हाल में जब ब्रिटेन में कोरोना वायरस को नया स्ट्रेन मिला है तो उसके बाद यहां की My Baggage कंपनी, जो शुद्ध हवा को बेचने का दावा करती है, लोगों के लिए विशेष ऑफर लेकर आई है। लॉकडाउन में घरों में बंद लोगों के लिए कंपनी ने शुद्ध हवा की बोतल खरीदने के लिए कई ऑफर निकाले हैं।ब्रिटेन की My Baggage कंपनी साफ स्थानों से शुद्ध हवा को बोतल में भरकर पैक करके फिर 500 मिली हवा को 2400 रुपए में बेच रही है। My Baggage का दावा है कि बोतल में बंद हवा को पलभर के लिए सूंघने से लोग सैकड़ों किलोमीटर दूर अपने घर पहुंच जाएंगे। साथ ही इस हवा को सूंघने से लोग मानसिक व शारीरिक तौर पर खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। कंपनी का दावा है कि बोतल में बंद शुद्ध हवा के सूंघने के बाद काफी अच्छा महसूस करेंगे।