अब जैतहरी थाना क्षेत्र में शुरू हुआ दिनदहाडे चोरी और मारपीट

संतोष कुमार केवट 9109348739
चार दिन पूर्व सूने घर में घुसे चोर तो गुरूवार को चौराहे विद्यार्थी को किया लहुलुहान
अनूपपुर। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श ग्राम निवासी मीरा बाई राठौर के यहां 5अप्रैल को दिनदहाडे चोरो ने धाबा बोल दिया और ताला तोड कर गहन, नगद, बर्तन व कपडे सहित अन्य सामग्रियों को पार कर दिया। गौरतलब हो कि मीरा बाई 15 वर्षीय पुत्र महेन्द्र एवं 12 वर्षीय पुत्री के साथ अपने निजी मकान में रहती थी, वर्षो से मेहनत कर अपने परिवार को पालने वाली मीरा बाई तिनका-तिनका जोडकर कुछ सामाग्री व आभूषण घर पर पेटी में ताला बंद कर रखी थी, लेकिन चोरो ने सातिर दिमाक लगाते हुए पहले घर का ताला तोडा फिर पेटी का ताला तोडकर कीमती वस्तुओं को पार कर दिये।
पुलिस तलाश रही चोरो को
जैतहरी पुलिस मीरा बाई के यहां तीन बार जाकर जांच कर चुकी है, लेकिन किसी भी तरह की सुराग उन्हे नही लगा, जबकि दिन दहाडे चोरो के द्वारा काफी मात्रा में सामान पार कर दिया गया, ताज्जुब की बात है कि इस चोरी में न तो मोहल्ले वालों ने कुछ देखा और न ही पुलिस को इसकी जानकारी अभी तक नही है, फिलहाल गरीब न्याय के लिए थाना का चक्कर लगा रहा है, लेकिन पुलिस चोरो तक नही पहुंच सकी है।
विद्यार्थी को शराबियों ने किया लहुलुहान
गुरूवार की शाम लगभग 5 बजे आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पढने वाला विद्यार्थी लोकमणी और मनीष राठौर निवासी धनगवा संस्थान से विद्या अर्जन कर घर के लिए रवाना हो रहा था, तभी पीछे से आ रही कार व उसमे सवार शराबियों ने उसके बलग से कट मारते हुए कार को गुजार दिया, जिसके बाद उसने उन्हे रोकने का प्रयास किया, जैसे ही राष्टवीर दुर्गा दास चौराहे जैतहरी में पहुंचा जैसे ही उन्होने कार से उतर का अपने आप को पुलिस वाला कहते हुए उसके साथ मारपीट कर दी, जहां लोकमणी के चेहरे पर काफी चोट पहुंची है, जहां जैतहरी पुलिस तो पहुंची, लेकिन अभी तक इसकी जानकारी नही जुटा सुकी है। जिस कारण में तीन लोग सवार थे उस कार क्रमांक- एमपी-65-सी 2417 किसी गौतम सिंह धुर्वे के नाम से है जो पुष्पराजगढ के ग्राम करौदाटोला का पता ऑनलाईन दिखा रहा है।