अब दिव्यांगजनों, असहाय बुजुर्गों के घरों पर जाकर हो रहा खाद्यान्न वितरण

0

अब दिव्यांगजनों, असहाय बुजुर्गों के घरों पर जाकर हो रहा खाद्यान्न वितरण

कटनी – दिव्यांगजनों को असुविधा ना हो और उन्हें सुगमता से शासन, प्रशासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके, इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने समस्त एडीएम और खाद्य विभाग के अधिकारियों को दिव्यांगजनों, वृद्धजनों और असहाय व्यक्तियों के घरों पर पहुंचकर खाद्यान्न वितरण के निर्देश दिये थे। जिसका क्रियान्वयन खाद्य विभाग द्वारा जमीनी स्तर पर प्रारंभ किया जा चुका है। शनिवार से कार्य की शुरुआत बहोरीबंद और ढीमरखेड़ा क्षेत्र में शुरु हो चुकी है। इस विषय पर तत्परता से कार्यवाही करते हुये बहोरीबंद एसडीएम रोहित सिसोनिया ने अपने अनुविभागीय क्षेत्र के लिये कार्ययोजना बनाई। जमीनीस्तर पर अधिकारियों को अलर्ट करते हुये आर्शीवाद अभियान के तहत जरुरतमंद असहाय, दिव्यांजन और बुजुर्गों के घरों में पहुंचकर खाद्यान्न वितरण करने के स्पष्ट आदेश दिये। इस अभियान की शुरुआत शनिवार को ग्रामीण क्षत्रों में की गई। जिसके मद्धेनजर शनिवार को खाद्य विभाग द्वारा बहोरीबंद विकासखण्ड अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में एैसे ही चिन्हित असहाय, वृद्धजन व दिव्यांगजनों को खाद्यान्न का वितरण किया गया है। जिसमें विभागीय अमले ने उनके घरों पर ही पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही करते हुये पात्रता अनुसार खाद्यान्न वितरण किया। अपने घरों में ही सुगमता से विभागीय अमले द्वारा प्रदाय किये गये खाद्यान्न पर इन हितग्राहियों ने प्रशंसा करते हुये मैदानी स्तर के अमले को स्नेहपूर्वक अपना आर्शीवाद भी दिया है।इस अभियान को आर्शीवाद अभियान का नाम दिया गया है। जिससे दिव्यांगजनों, वृद्ध और असहायों की मदद की जा सके। साथ ही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के सतत् प्रयास भी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed