अब यहा बगैर मास्क घूमे तो 200 रुपए जुर्माना
शहडोल। जिले में अब जो भी बिना मास्क के मिलेगा उससे 200 रूपये का जुर्माना वसूल किया जाएगा और इतना ही नहीं उस व्यक्ति से एक घंटे काम पर भी लगाया जाएगा। यह निर्णय जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया है। कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट डॉ सतेन्द्र सिंह ने इस बैठक को बुलाया था जिसमें विधायक जैतपुर मनीषा सिंह भी मौजूद रहीं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि ठंड के मौसम में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की अधिक आशंका है। इसके मद्देनजर पहले से ज्यादा सावधानी की आवश्यकता प्रतीत हो रही है। एहतियात बरतने की आवश्यता है, घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का उपयोग तथा सार्वजनिक स्थानों पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना नितांत आवश्यक है।
यह लिया गया बैठक में निर्णय : जिला आपदा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि बिना मास्क के घूमने वालों पर 200 रुपये का अर्थदंड वसूली कर कार्रवाई की जाए। साथ ही एक घंटे रोक कर कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्रचार-प्रसार के साथ साथ जनसेवा का कार्य भी उनसे लिया जाए। इसके बाद ही बिना मास्क वाले लोगों व वाहन चालकों को छोड़ा जाए। समिति ने निर्णय लिया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लक्षण व सावधानियों के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ जुर्माना आदि का भी फ्लैक्स, सार्वजनिक स्थानों पर हॉर्डिंग्स आदि लगाएं जिससे जन-जन तक संदेश पहुंच सके। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, नगर पालिका अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्रान्तर्गत अनुभाग स्तरीय बैठक लेकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के साथ-साथ पूर्व की भांति रोको-टोको अभियान चलाएं व व्यापारिक प्रतिष्ठानों में संचालक एवं उपभोक्ता मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
जब तक वैक्सीन नहीं तब तक मास्क ही वैक्सीन :
समिति ने व्यापारिक संगठनो के प्रतिनिधियों से कहा है कि पूर्व की भांति माइकिंग, पंपपलेट द्वारा कोरोना संक्रमण रोकथाम का प्रचार-प्रसार में सहयोग करने के साथ-साथ बिना मास्क के घूमते लोगो को मास्क भी उपलब्ध कराएं। बैठक में कलेक्टर ने कहा है कि जब तक वैक्सीन नहीं, तब तक मास्क ही वैक्सीन है। कोरोना महामारी से बचने के लिए शासन के दिशा-निर्देशों का खुद पालन करें और अपने परिचितो को भी पालन कराना सुनिश्चित करें।
अभी ऑनलाइन ही होगी पढ़ाई : बैठक में अपर कलेक्टर अपिर्तत वर्मा ने बताया कि 31 दिसम्बर तक कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की कक्षाएं बंद रहेंगी तथा कक्षा 09 से कक्षा 12 तक पूर्व की भांति कक्षाएं ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से संचालित होगी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर धर्मेन्द्र मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश पांडेय, उप पुलिस अधीक्षक व्हीडी पाण्डेय, मुख्य नपगर पालिका अधिकारी शहडोल अमित तिवारी, समाजसेवी राजेश्वर उदानिया, राजेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, रविंद्र वर्मा, पदम खेमका, चंद्रेश द्विवेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।