नैनपुर-बालाघाट रोड पर पड़ेगी अब सुपरफास्ट ट्रेन

0

भोपाल। 3 जनवरी से नैनपुर से बालाघाट जाने के लिए सुपर फास्ट ट्रेन शुरू हो रही है। हालांकि जिलेवासियों को यह ट्रेन में सफर करने का मौका सप्ताह में सिर्फ एक ही बार मिलेगा। गया-चेन्नई-गया ट्रेन क्रमांक 02389 अप प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी और गया-चेन्नई-गया ट्रेन क्रमांक 02390 डाउन प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी।

नैनपुर से दोपहर और बालाघाट से नैनपुर के लिए शाम को दौड़ेगी सुपरफास्ट ट्रेन

रेल्वे प्रशासन के अनुसार, इस टे्रन में एसी कोच के 2 और 3, स्लीपर के 10 कोच, सेकंड सिटिंग कोच के 04, पेंट्रीकार के 01, एसएलआर के 02 सहित कुल 22 कोच होंगे। 3 जनवरी से 31 जनवरी 2021 के बीच ट्रेन क्रमांक 02389 अप प्रत्येक रविवार और 5 जनवरी से 2 फरवरी 2021 तक ट्रेन क्रमांक 02390 डाउन प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत ट्रेन क्रमांक 02389 प्रत्येक रविवार को नैनपुर से बालाघाट के लिए रात्रि 19.26 पर रवाना होगी और रात्रि 20.34 बजे पहुंचेगी। इसी तरह विपरीत दिशा में प्रत्येक मंगलवार को बालाघाट से शाम 3.45 बजे रवाना होगी और शाम 4.53 बजे नैनपुर पहुंचेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed