अब नागरिक आपूर्ति विभाग ही करेगा गेहूं की खरीदारी

0

सुधीर यादव (9407070722)

शहडोल – धान खरीदी केन्द्रों में किसानों का समय से भुगतान नहीं हुआ खरीदीं केन्द्रों के समितियों के प्रबंधकों की राशि का भुगतान समय पर नहीं हुआ जिसे देखते हुए शहडोल संभाग में रवि सीजन की फसलों के उपार्जन का काम अब नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा किया जायेगा। इसकी वजह यह सामने आई हैं कि खरीफ सीजन की फसलों कों उपार्जन में लगी एजेंसी एनसीसीएफ कंपनी ने किसानों को समय पर भुगतान में लेटलतीफ एवं सारी व्यवस्थाओं के बीच किसान आज 3 महीनो से परेशान हो रहे हैं। खरीफ सीजन की उपज खरीदी में बरती गई लापरवाही कों देखते हुए एनसीसीएफ कंपनी कों रवि सीजन की खरीदीं से हटा दिया गया है संभाग में अब रवि सीजन का कार्य पूर्व वर्ष की भांति अब नागरिक आपूर्ति विभाग (नान) द्वारा किया जायेगा विभाग द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

यह निर्णय प्रदेश स्तर से लिया गया है गौरतलब है कि एनसीसीएफ नामक कंपनी को प्रदेश शासन द्वारा खरीफ सीजन के उपार्जन का काम पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में दिया गया था जिसके द्वारा शहडोल संभाग के तीनों जिले शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिले के आलावा बैतूल जिले में धान खरीदी गई लेकिन कंपनी की लापरवाही एवं मनमानी का परिणाम रहा कि धान बेचने वाले हजारों किसानों को आज तक अपनी फसल धान का भुगतान नहीं मिल पाया है।

 

धान के भुगतान को लेकर नए पंजीयन मे सनसय

6 हजार से अधिक किसानों का बकाया भुगतान 90 करोड़ से अधिक का भुगतान बकाया अब तक कि स्थित, 6 हजार से अधिक किसानों को 90 करोड़ से अधिक का भुगतान करना बाकी है जब की धान खरीदी 23 जनवरी कों ही खत्म हो चुकी थी परिवहन एवं मिलिंग की भी स्थिति भी ठीक नहीं रहीं जिसका असर यह रहा कि रबी सीजन की फसल बिक्री के लिए किसानों को पंजीयन कराने में रुचीं नहीं दिखाई जिला आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल के अनुसार रबी सीजन की खरीदीं का काम नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा कराया जायेगा । गेहूं पंजीयन पर भी असर एनसीसीएफ कंपनी की लापरवाही एवं मनमानी का असर रबी सीजन की गेहूं बिक्री के लिए पंजीयन पर भी असर पड़ रहा है धान खरीदी के बुरे अनुभव को देखते हुए किसान गेहूं पंजीयन हेतु कोई रुचि नहीं दिखाई दें रहें यही कारण हैं कि अभी तक मात्र बाइस सौ किसान ही पंजीयन करा पाए हैं गेहूं पंजीयन का कार्य 31, मार्च तक ही होना हैं

 

होली से पहले भुगतान का दिया आश्वासन

किसानों के बाकाया भुगतान को लेकर लगातार उपेक्षित स्थिति बनी थी जिसके बाद किसानों ने 7 मार्च से किये जानें वाले आन्दोलन कलेक्टर से मिलें आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया है किसानों ने भुगतान की मांग कों लेकर आंदोलन की चेतावनी दी थी जिस पर कलेक्टर शहडोल डाक्टर केदार सिंह ने बुधवार को किसानों को बुलाकर होली से पहले भुगतान का भरोसा दिया है इससे बाद किसानों ने आंदोलन को स्थगित कर दिया है किसानों का कहना है कि अगर होली के बाद भी भुगतान नहीं हुआ तो हम लोग आंदोलन करने के लिए विवस होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed