अब तो पैदल चलने में फायदा दर्द दे रही पेट्रोल की यह सेचुरी : कुलदीप

शहडोल । पेट्रोल एवं गैस में मौजूदा सरकार द्वारा बेहिसाब बढोत्तरी के कारण भारी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आम जनता का कहना आमदनी अठन्नी खर्चा रूपइया है। जरूरत की चीजो में बढोत्तरी से देश एवं प्रदेश में भारी विरोध हो रहा है, दोनो ही सरकारो द्वारा महगाई में लागम लगाने असफल रही है। दिन प्रतिदिन वस्तुओ मे बढोत्तरी की जा रही है आज गरीब परिवार की रोजमर्रा की रसोई बंद होने के कगार में आ गई है।
जिसके सम्बन्ध मे नगरपालिका उपाध्यक्ष कुलदीप निगम द्वारा बताया गया कि उक्त वस्तुओं में बढ़ोत्तरी के विरूव में दिनांक 20.02.2021 को सभी व्यापारियो बन्धुओ से अनुरोध गया है कि सभी व्यापारी बन्धु अपने अपने प्रतिष्ठान सुबह से दोपहर 2.00 बजे तक बंद करने का कष्ट करे। जिसमें कांग्रेस नेता एवं पार्षद श्री जितेन्द्र सिंह, पूणेन्द्र मिश्रा, ओम प्रकाश चौधरी, सुफियान खान, घनश्याम जायसवाल, श्री प्रभात पाण्डेय, श्रीमती कमरून निशा, श्रीमती रेशमा बानो, दानिश अहमद श्रीमती गीता खरे श्रीमती , शैलबाला सोनी, श्रीमती सरिता मिश्रा, इसहाक खान श्रीमती राजकुमार यादव उपस्थित रहे।