रोको टोको अभियान के तहत आज नौरोजाबाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में चला अभियान

0

( अनिल साहू ,7000973175)
उमरिया – जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या एवं कोरोना के मरीजो मृत्युदर बढ़ते जा रहे है वही दूसरी ओर आम जनता सरकार की गाइड लाइन और नियमो तो तोड़ते नज़र आ रहे है। आलम यह है कि अब न तो जनता को कोरोना का डर है और न ही मौत का जबकि इस वैश्विक महामारी ने न जाने कितने घरों को सुना कर दिया है सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार बहुत ही आवश्यक होने पर घर से निकले, मास्क का निरंतर उपयोग करे एवम 2 गज की दूरी का पालन करे बावजूद इसके जनता मानने का नाम नही ले रही और नियमो की धज्जियां उड़ाते नज़र आ रही । आज जिले के नौरोजाबाद में रोको टोको अभियान की शुरुआत की गई कार्यवाही नौरोजाबाद पुलिस के सिंघम रुप सामने आया है जहाँ पुलिस ने यह कसम खाई है कि अब कोरोना के केस किसी की लापरवाही से नही बढ़ेंगे। आज नौरोजाबाद थाना के थाना प्रभारी डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह ने अपने दलबल के साथ सभी चौराहों में पुलिस बल तैनात किया और हर आने जाने वाले वाहनों की जाँच की साथ बैगर किसी जरुरी काम के यहाँ वहां घूम रहे लोगो को समझाइस दी, नौरोजाबाद पुलिस लगातार जनता से मास्क और 2 गज की दूरी बनाए रखने की अपील कर रही है । यह कार्यवाही सुबह से लेकर देर रात तक जारी रही, जिसकी निगरानी सुबह 6 बजे से खुद एस.डी.ओ.पी. डॉ. जितेंद्र सिंह जाट कर रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed