सेप्टिक टैंक में डूबने से 6 वर्षीय मासूम बालिका की मौत

सेप्टिक टैंक में डूबने से 6 वर्षीय मासूम बालिका की मौत
कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र क़े बस स्टेण्ड चौकी अंतर्गत राम नगर में एक 6 वर्षीय मासूम बालिका की निर्माणधीन मकान क़े खुले टेंक मे डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार बालिका शाम करीब साढ़े सात बजे खेलते समय टेंक मे गिर गईं थी। परिजनों द्वारा आनन फानन मे जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ पर डॉक्टरों नें जांच परीक्षण के दौरान बालिका को मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में बस स्टेण्ड चौकी पुलिस के मुताबिक 6 वर्षीय बालिका सरिता पिता रमेश ठाकुर राम नगर निवासी की मृत्यु की जानकारी प्राप्त हुई बालिका का शव परीक्षण कराते हुए पुलिस द्वारा घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है।