टिकरी बॉर्डर में लंगर सेवा देने पहुंचे एनएसयूआई राष्ट्रीय समन्वयक अंशु मिश्रा
♦टिकरी बॉर्डर में लंगर सेवा देने पहुंचे एनएसयूआई राष्ट्रीय समन्वयक अंशु मिश्रा
कटनी।केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कृषि कानून के खिलाफ किसानों के चल रहे आंदोलन को समर्थन देने किसानो की सेवा के उद्देश्य से एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के नेत्रत्व में टिकरी बॉर्डर में लंगर सेवा के माध्यम से किसानों को भोजन आदि की व्यवस्था 24 घंटे कराई जा रही है।जिसमें कटनी जिले से एनएसयूआई राष्ट्रीय समन्वयक व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दिव्यांशु अंशु मिश्रा भी पिछले 2 दिनों से सेवाएं दे रहे हैं। मिश्रा ने बताया कि पिछले 2 दिनों से लंगर का दायित्व निभाने के साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसको लेकर सेवाएं दी जा रही हैं।एनएसयूआई के साथियों द्वारा आंदोलन में मेडिकल कैम्प का भी आयोजन किया गया हे।देश भर से छात्र नेता आंदोलन कर रहे किसानो की सेवा में पहुँच रहे हे।उन्होंने बताया कि लंगर सेवा लगातार जारी है और मोदी सरकार का तुग़लखि फ़रमान जैसा किसान विरोधी बिल वापस ना लेने तक किसान हित में आगे भी जारी रहेगी।