nsui जिलाध्यक्ष अंशु मिश्रा के नेतृत्व में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस सिलेंडर के दामों में की गई वृद्धि काे लेकर किया गया रेल रोको आन्दोलन
nsui जिलाध्यक्ष अंशु मिश्रा के नेतृत्व में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस सिलेंडर के दामों में की गई वृद्धि काे लेकर किया गया रेल रोको आन्दोलन
कटनी ॥ nsui ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस सिलेंडर के दामों में की गई वृद्धि काे लेकर विरोध जताया है। इस मुददे पर nsui जिलाध्यक्ष अंशु मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बंद आवाहन कें साथ मुख्य रेलवे स्टेशन पर रेल कों रोका गया ! इस दौरान nsui कार्यकर्ताओं और प्रशासन कें बीच झड़प की झलक भी दिखाई दी! जिसके बाद पुलिस नें nsui कें आंदोलनकारियों कों गिरफ्तार कर लिया गया इस दौरान ट्रैन मुख्य रेलवे स्टेशन सें अपने गन्तव्य की और विलंब सें रवाना हुई ! इस दौरान अंशु मिश्रा नें कहा की आम जन पर महंगाई का निरंतर प्रहार हो रहा है। पेट्रोल व डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। हम यह माँग करते है कि बढ़ी हुई क़ीमतों को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए और एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी को वापस करके महंगाई और मंदी से जूझ रहे जनमानस को राहत दी जाए।पुलिस नें सभी लोगों कों गिरफ्तार किया ! एनएसयूआइ ज़िलाध्यक्ष दिव्यंशू मिश्रा अंशू के नेत्रत्व में बड़ी संख्या में एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य रेल्वे स्टेशन पर दोपहर 3 बजे केवड़िया रीवा एक्षप्रेस्स ट्रेन को लगभग 20 मिनट तक रोका।दिव्यंशू मिश्रा अंशू ने जानकारी देते हुए बताया की केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लगातार जनता की कमर तोड़ने के उद्देश्य से पेट्रोल,डीज़ल,घरेलू गैस मूल्य वृद्धि की जा रही हे,अच्छे दिनो का वादा अब केवल जुमला साबित हो रहा हे।मोदी सरकार द्वारा अपने उद्योगपति मित्रों के हाथों देश गिरवी रखा जा रहा हे,जिसका कोंग्रेस एनएसयूआइ पुरज़ोर विरोध करती हे।आज रेल रोको आंदोलन के माध्यम से हमने केंद्र सरकार को चेतावनी दी हे की नींद से जागो और जनता को सस्ता डीज़ल पेट्रोल और घरेलू गैस उपलब्ध कराओ नहीं तो जनता के हक़ में लड़ाई निरंतर जारी रहेगी।रेल रोको आंदोलन के दौरान कार्य्क्र्ताओं को रेल्वे ट्रैक से हटाने में पुलिस को भारी मशक़्क़त करनी पड़ी।लगभग 20 मिनट तक कार्यकर्ताओं ने कवादिया रिवा एक्षप्रेस्स ट्रेन को रोका ततपस्चात कर्ताकताओं को पुलिस ने बलपूर्वक उठाकर गिरफ़्तार कर RPF थाने ले ज़ाया गया।जाह पुलिस ने रेल्वे अधिनियम के तहत कार्यकताओं पर कार्यवाही की।रेल रोको आंदोलन में मुख्य रूप से यंका महसचिव रौनक़ खंडेलवाल,महसचिव आदित्य कटारें,मुड़वारा अध्यक्ष शुभम मिश्रा,तिलक कालेज अध्यक्ष अजय खतीक,व.गढ़अध्यक्ष रिशिराज तिवारी,बहोरिबंध अध्यक्ष विपिन तिवारी,अर्पण परोह,ऋषभ मिश्रा,शिवम् गर्ग,अजीत गौतम सहित बड़ी संख्या में कर्यकर्ता उपस्थित रहे।