NSUI ने शं. शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर में किया जोरदार विरोध; 7 दिन में समाधान न हुआ तो आंदोलन

0

अनिल तिवारी

शहडोल । पण्डित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय में परीक्षा परिणामों और प्रशासनिक व्यवस्थाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर रविवार को NSUI शहडोल ने विश्वविद्यालय परिसर में भारी विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्र-कार्यकर्ता जब कुलपति के पास ज्ञापन देने पहुंचे तो छात्रों का आरोप है कि कुलपति परिसर छोड़कर चले गए और ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया। नाराज छात्रों ने ज्ञापन जमीन पर रखकर परिसर में जमकर प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

 

NSUI ने आरोप लगाया कि पिछले कई महीनों से परिणाम, मार्कशीट, प्रैक्टिकल अंक, एग्जाम फॉर्म और एडमिट कार्ड में गम्भीर गड़बड़ियाँ सामने आ रही हैं, जिनसे हजारों छात्र परेशान हैं। संगठन ने बताया कि B.Com प्रथम वर्ष के हालिया परिणामों में लगभग 60 फीसदी छात्रों को ATKT दिया गया है जबकि अधिकांश छात्र परीक्षा में उपस्थित थे और अच्छे अंक पाने के अधिकारी थे। साथ ही BA/B.Sc पहले-दूसरे वर्ष के परिणाम नौकरियों और आगे की पढ़ाई के लिए आवश्यक होने के बावजूद पांच-छह माह से घोषित नहीं किए गए हैं। तृतीय व चतुर्थ वर्ष के छात्रों को अभी तक Admit Card नहीं मिले हैं, वहीं 2023 और 2024 सत्र की कई मार्कशीट भी लंबित हैं। NSUI ने यह भी आरोप लगाया कि CCE व प्रैक्टिकल में उपस्थित कई छात्रों को परिणामों में ‘Absent’ दिखाया गया है।

 

छात्रों ने यह भी उजागर किया कि परीक्षा संबंधी कई जिम्मेदारियाँ एक ही व्यक्ति के हाथ में केन्द्रित हैं — मूल्यांकन, परिणाम तैयार करना और कॉपियों का जबलपुर-प्रवहन। NSUI ने इसे प्रशासनिक दुरुपयोग व पारदर्शिता के अभाव का गंभीर संकेत बताया और ऐसे व्यक्तियों को तुरंत हटा देने की माँग की। साथ ही संगठन ने वेबसाइट की कमी पर भी शिकवा किया कि Enrollment व Exam Form की वेबसाइट केवल तीन दिन खुली रही और उन दिनों में सर्वर बार-बार डाउन रहा, जिससे छात्र फॉर्म भरने में असमर्थ रहे।

 

NSUI ने विश्वविद्यालय प्रशासन से तत्काल निम्नलिखित कदम उठाने की मांग रखी — B.Com प्रथम वर्ष के परिणामों की पुनः जाँच कर आवश्यक सुधार किया जाए; 3rd व 4th year के छात्रों को शीघ्र Admit Card जारी किए जाएँ; Enrollment/Exam फ़ॉर्म के लिये वेबसाइट की अवधि बढ़ाकर सर्वर दुरुस्त किया जाए; BA/B.Sc के लंबित परिणाम जल्द घोषित किए जाएँ; सत्र 2023 व 2024 की सभी लंबित मार्कशीट वितरित की जाएँ; तथा CCE व प्रैक्टिकल में त्रुटिपूर्ण ‘Absent’ रिकॉर्ड सुधारा जाए। NSUI ने चेतावनी दी है कि यदि उपर्युक्त मांगों का सात दिनों के भीतर समाधान नहीं हुआ तो छात्रहित में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

 

विरोध कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी, जिला उपाध्यक्ष आशीष द्विवेदी, सिमरन कौर, अमन तिवारी, विश्वविद्यालय अध्यक्ष दीपांशु गुप्ता के साथ ओम, कान्हा, हर्षित, मृत्युंजय, आयुष, आदर्श, शिवम्, दीपक, रोहित और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं। NSUI का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा समस्या का त्वरित समाधान न किया गया तो संगठन अगले कदम के रूप में व्यापक छात्र आंदोलन करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed