एनएसयूआइ ने प्रारम्भ की सदस्यता अभियान एवं हेल्प डेस्क
एनएसयूआइ ने प्रारम्भ की सदस्यता अभियान एवं हेल्प डेस्क
कटनी ॥ छात्र हितों में छात्रों की समस्या जानने एवं उनके निराकरण के उद्देश्य से कलेजों में हेल्प डेस्क एवं सदस्यता अभियान का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। एनएसयूआइ राष्ट्रीय समन्वयक दिव्यांशू मिश्रा अंशू के निर्देश पर मोहम्मद इसराइल द्वारा ढीमरखेड़ा कालेज में हेल्प डेस्क लगाई एवं सदस्यता अभियान चलाकर छात्रों की समस्या जानी। जानकारी देते हुए मोहम्मद इसराइल ने बताया की प्रत्येक कलेजों में हेल्प डेस्क एवं सदस्यता अभियान चलाया जाएगा करोना के बाद से छात्रों को नए शैक्षणिक सतर में विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,जिसके निराकरण हेतु एनएसयूआइ लगातार संघर्ष करेगी। नयी शिक्षा नीति से भी छात्रों में सरकार के ख़िलाफ़ आक्रोश है,जिसे लेकर चरणबद्ध आंदोलन की भूमिका तैयार की जा रही है।अभियान में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष शाहरुख खान एवं ब्लॉक अध्यक्ष छत्रपाल सिंह,सागर शुक्ला ब्लॉक उपाध्यक्ष ,मुस्कान सिंह ठाकुर ,रामनरेश सिंह, अमन पटेल,चादनी गिरी गोस्वामी, शेखर गोस्वामी , अमित पटेल, अंकित सेन सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।