अनूपपुर में ऐक्टिव कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या हुई 35

0

जीएमसी शहडोल से देर रात्रि प्राप्त रिपोर्ट में 15 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

पुष्पराजगढ़ के कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों के प्राथमिक सम्पर्क में थे सभी संक्रमित

संक्रमितों में 7 पुरुष, 8 महिलाएँ, सभी का स्वास्थ्य स्थिर

*ऐक्टिव कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या हुई 35*

*कछराटोला, घोघरी एवं ग्राम लीला में एसडीएम ने बनाया कंटेनमेंट ज़ोन*

अनूपपुर। शासकीय मेडिकल कॉलेज शहडोल से रविवार देर रात्रि प्राप्त 77 रिपोर्ट में से 7 पुरुष (उम्र- 60, 78, 30, 22, 55, 60 एवं 60 वर्ष) एवं 8 महिलाओं (उम्र- 43, 65, 38, 76, 52, 31, 32 एवं 40 वर्ष) कुल 15 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उल्लेखनीय है कि उक्त सभी व्यक्ति पुष्पराजगढ़ में पूर्व में प्राप्त कोरोना पॉज़िटिव मरीजों के प्राथमिक सम्पर्क में थे। रिपोर्ट प्राप्त होते ही संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ़्ट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार सभी का स्वास्थ्य स्थिर है।    इस प्रकार ज़िले में अब तक प्राप्त 2469 कोरोना जाँच में से कुल कोरोना संक्रमण प्रकरणो की संख्या 67 हो गयी है जबकि वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 35 है एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया ने बताया कि उक्त 15 में से 5 ग्राम बेनीबारी एवं 2 कोरोना पॉज़िटिव व्यक्ति ग्राम गोंदा के निवासी हैं जो कि पूर्व से कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित है। इसके अतिरिक्त 3 कोरोना पॉज़िटिव ग्राम घोघरी, 2 ग्राम-कछराटोला एवं 3 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ ग्राम लीला के निवासी है। अतः ग्राम घोघरी, कछराटोला एवं ग्राम लीला की व्यावहारिक सीमा को एसडीएम श्री डहेरिया ने कंटेनमेंट ज़ोन बनाया गया है। आपने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार कंटेनमेंट क्षेत्र में स्वास्थ्य दल द्वारा स्क्रीनिंग, प्राथमिक कॉंटैक्ट के सैम्पल लेने तथा अन्य आवश्यक कार्यवाहियाँ की जा रही है। वर्तमान में ज़िले में कुल कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या 8 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed