विकसित भारत की दिलाई गई शपथ
शहडोल। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक सुलभ हो इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत कचहर में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान विभागीय स्टालों में योजनाओं की जानकारी देने व हितलाभ के लिए आवेदन प्राप्त करने का कार्य किया। साथ ही यात्रा के दौरान योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया गया। शिविरों में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच तथा दवा वितरण की भी व्यवस्था करायी गई। आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थी हितग्राहियों ने उन्हें मिले लाभ की जानकारी मेरी कहानी मेरी जुबानी के रूप में सभी को सुनाई।यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों ने लोगों को विकसित भारत की शपथ दिलाई।