श्रीमद् भागवत गीता का श्रद्धालु कर रहे अनुशरण

पेयजल व्यवस्था के लिये रिटायर शिक्षक ने दान किये 51 हजार रुपये
करकेली। नरवार 29 जरहा बीच पहाडिय़ा ऊपर सिद्ध मंदिर में श्रीमद्भागवत गीता का संचालन 6 जनवरी से 14 जनवरी तक संचालित है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में कई गांव के लोग भागवत कथा का अनुसरण करने पहुंच रहे हैं, लेकिन कई वर्षों से बना सिद्ध मंदिर पहाडिय़ा ऊपर पेयजल पानी की समस्या बनी रहती थी। धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम के दौरान लोगों को नीचे से घुमच के माध्यम से पानी ले जाना पड़ता था, जिससे लोग काफी परेशान होते थे, किसी तरह से धार्मिक कार्यक्रम में वह मेला आयोजन के दौरान पहाडिय़ा में पानी की समस्या बनी रहती थी।
नहीं होगी पानी की समस्या
वर्षों से इस समस्या को देखते हुए नरवार निवासी लाल दास वैष्णव रिटायर शिक्षक ने मन में ठाना और पहाडिय़ा ऊपर पानी व्यवस्था के लिए 51 हजार रुपए की नगद राशि मंदिर समिति कथा व्यास के समक्ष दान दिया गया। सहयोग के रूप में जिससे सिद्ध मंदिर पहाडिय़ा में पानी की व्यवस्था होने से धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में वह मेला आयोजन के दौरान लोगों को पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा, जिससे मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम भंडारा के दौरान पानी की व्यवस्था बन सकेगी। इस अवसर पर मंदिर समिति के सचिव मदन लाल बर्मन, देवलाल सिंह, नरवार सरपंच लल्लू सिंह, राकेश प्रताप गुप्ता की उपस्थिति में सहयोग किया गया। जिसमें भागवत कथा व्यास जी द्वारा रिटायर शिक्षक को साधुवाद धन्यवाद ज्ञापित किया गया।