कृषि बहुउद्देशीय केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

0

कृषि बहुउद्देशीय केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी
पांच वर्षो से किसानो को नहीं मिल पा रहा था भवन का लाभ
ठेकेदार ने अधूरे में छोड़ दिया था कार्य, फिर से होगा निर्माण

लगभग  पांच वर्ष  पहले करोड़ो की लागत से किसानो के लिये कृषि बहुउद्देशीय केन्द्र का निर्माण कराया गया था, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण आज भी भवन व अन्य निर्माण कार्य अधूरा ही रह गया था, निरीक्षण के लिये रीवा व शहडोल से अधिकारी पहुंचे जिसके बाद भवन को पुन: नई प्रक्रिया से तैयार करने के लिये आश्वासन दिया गया है।

अनूपपुर। जिले के किसानों के लिये शासन द्वारा नवीन तरीके से कृषि बहुउद्देशीय केन्द्र की स्थापना कर लाभ दिया जाना था, लगभग पांच वर्ष पहले चचाई रोड़ में बकान नदी के ऊपर इसका निर्माण ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा था, भवन व अन्य स्थानो में तैयार की जाने वाली प्रक्रिया को पूर्ण करने से पहले ही ठेकेदार छोड़ कर चला गया, जिसके बाद न तो विभाग के पास देखने को समय था और न ही आज तक ठेकेदार पर कोई कार्यवाही की गई है।
जांच में पहुंचे अधिकारी
अधूरे निर्माण कार्य की जानकारी लगते ही मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड तकनीकी संभाग रीवा के कार्यपालन यंत्री सलिल कुमार गर्ग तथा उप संभाग शहडोल के सहायक यंत्री प्रकाश सिंह के साथ उपयंत्री विद्युत मुकेश कुमार मुजालदा एवं उपयंत्री सिविल विवेक कुरवैती पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि जल्द ही ठेकेदार पर कार्यवाही करते हुये निविदा प्रक्रिया को निरस्त कर नवीन निविदा के माध्यम से कार्य को पूर्ण कराया जायेगा।
चोरी हो गये दरवाजे और खिड़की


पांच वर्ष पहले निर्मित कृषि बहुउद्देशीय केन्द्र की सुरक्षा न होने के कारण चोरो के द्वारा भवन के दरवाजे और खिड़की चोरी कर ले गये, इतना ही नहीं विद्युत व्यवस्था के लिये दीवारों पर फिटिंग की गई विद्युत सामग्रियों को निकालकर ले उड़े। इसके साथ ही सटर में लगाये गये ताले को तोड़कर कई सामग्रियों को पार कर दिया गया। वर्तमान स्थिति में जानवरोंं का चारागाह व गौशाला के रूप में उपयोग किया जा रहा है, जहां गंदगी और गोबर कि सिवाये कुछ भी नजर नहीं आ रहा है।
अध्यक्ष की पहल आयेगी काम
जिला सहकारी समिति मर्यादित अनूपपुर के अध्यक्ष रामनाथ पटेल के द्वारा पहल करते हुये कृषि बहुउद्देशीय केन्द्र को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु पत्राचार किया गया था, ताकि जल्द किसानो को इसका लाभ मिल सके। जिसके बाद अधिकारियों ने आश्वासन देते हुये जल्द कार्य पूर्ण कराते हुये हस्तांतरित करने की प्रक्रिया किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष रामनाथ पटेल, शाखा प्रबंधक संजय द्विवेदी, संचालक मंडल सदस्य राकेश पटेल एवं सीसीबी शहडोल के प्रतिनिधि व संचालक मंडल सदस्य सीताराम पटेल उपस्थित रहे।
इनका कहना है-
ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही करते हुये राशि की रिकवरी की जायेगी एवं ठेकेदार की जमा राशि से नये निविदाकार को निर्माण के लिये टेंडर प्रक्रिया जारी की जायेगी और जल्द की किसानों के लिये कृषि बहुउद्देशीय केन्द्र अनूपपुर का संचालन हेतु दे दिया जायेगा।
सलिल कुमार गर्ग, कार्यपालन यंत्री
म0प्र0 राज्य कृषि विपणन बोर्ड संभाग रीवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed