धान खरीदी केंद्र की समस्याओं से अनभिज्ञ अधिकारी, समस्याओं से जूझ रहे किसान
धान खरीदी केंद्र की समस्याओं से अनभिज्ञ अधिकारी, समस्याओं से जूझ रहे किसान
कटनी ॥ धान खरीदी केंद्रों में विगत तीन-चार दिनों से खरीदी तो की जा रही है , किसानों का माल लगातार खरीदी केंद्रों में आ रहा है लेकिन उठाओ की और परिवहन तीन-चार दिनों से नहीं हो पा रहा है ! कई केंद्र ऐसे भी हैं जहां दिन भर में एक या दो गाड़ी ही मिल पाती है जहां किसानों का माल खुले में रखा हुआ है किसी भी दिन मौसम की करवट के बाद किसानों का भारी नुकसान हो सकता है और कई केंद्रों में वारदाने की कमी भी बनी हुई है कई जगह तो वरदानें भेजे गए हैं लेकिन वह हालत में ही नहीं है कि उनका इस्तेमाल किया जा सके वहीं खाद्य अधिकारी इन सदस्यों को जान कर भी अंजान बने हुए हैं जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ सकता हैं !