अधिकारियों ने मोहल्ला कक्षाओं का किया निरीक्षण
अधिकारियों ने मोहल्ला कक्षाओं का किया निरीक्षण
कटनी- बुधवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने शिक्षा विभाग की बैठक में संबंधित विभागीय अमले को अपने क्षेत्र अन्तर्गत सतत् कर विभागीय गतिविधियों की मॉनीटरिंग के निर्देश दिये थे। दिये निर्देशों के परिपालन में गुरुवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। जिसमें मोहल्ला क्लासों में कक्षाओं का निरीक्ष्ण सहित अन्य गतिविधियों का जायजा भी अधिकारियों ने लिया। इस दौरान परियोजना समन्वयक के. के. डेहरिया, सहायक जिला परियोजना समन्वयक विनय दुबे, विकासखंड स्रोत समन्वयक विवेक दुबे द्वारा नगर पालिक निगम कटनी सीमा अंतर्गत संचालित मोहल्ला कक्षाओं का निरीक्षण किया गया। जिसके तहत मोहल्ला कक्षाओं में बच्चों के लिये संचालित अकादमिक गतिविधियों का भी जायजा लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश शिक्षकों को दिए गए। समस्त विकासखंडों में जनशिक्षक, बीएसी, बीआरसी को मोहल्ला कक्षाओं का सघन अकादमिक मॉनीटरिंग सतत् रुप से करने के निर्देश जारी किये गये हैं। साथ ही कोविड-19 के लिए जारी शासन की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करते हुए मोहल्ला कक्षाएं संचालित के निर्देश भी संबंधित विभागीय अमले को दिये गये हैं।