रजूस को टक्कर दे रहा अफसर का लाला

0

(शुभम तिवारी)
शहडोल। संभागीय मुख्यालय से सटे उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना एवं घुनघुटी चौकी क्षेत्र के जंगल में पिछले कुछ दिनों से लाखों का जुआ चल रहा है। यहां जुआ खेलने विभिन्न जिले के जुआरी पहुंच रहे हैं। हर रोज लाखों का जुआ होने की खबर है। शायद इसकी खबर पुलिस को छोडक़र सबको है, संभवत: इसी वजह से अब तक जुआरियों पर कार्यवाही नहीं हो पा रही है बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जंगल में कई स्थानों पर हर रोज जुआ चलता है। जुआ का अवैध कारोबार करने रजनी, अफसर का लाला, लाला नामक व्यक्ति पहुंचते हैं। यहां शहडोल, धनपुरी, बुढ़ार के अलावा पाली, नौरोजाबाद, उमरिया के साथ कटनी से लोग जुआ खेलने आते हैं। प्रतिदिन इस जंगल में लाखों रूपये का दांव लगता है। बकायदा जुआ स्थल पर कुछ लठैत भी तैनात रहते हैं, जिनके सुरक्षा घेरा में जुआ चलता है। घुनघुटी में लाखों का जुआ होने की खबर चौक-चौराहो पर है, लेकिन पुलिस तक यह खबर नहीं पहुंच रही है। क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि जंगलों में जुआ चल रहा है, जिससे माहौल खराब होने लगा है। इस जुआ में क्षेत्र के कुछ लोग भी जाते हैं, जिन्हें जुआ खेलने की लत पडऩे लगी है, कुछ लोगों ने जुआ के इस अवैध कारोबार पर पुलिस के सांठगांठ होने का भी आरोप लगाया है। जुआरी बकायदा लग्जरी कार व महंगे गाड़ी पर जुआ खेलने के लिए आते हैं, जो अपनी कार जंगल के बीच छिपाकर रखते हैं।
रजूस किसी से कम नहीं
जुआ के अवैध कारोबार से जुड़े रजनी, अफसर का लाला, लाला नामक व्यक्ति ने जंगल में ठीहे बदल-बदल कर जुएँ की फड़ लगवाता है, हालाकि संभागीय मुख्यालय भी इस अवैध कारोबार में किसी से पीछे नहीं है। रजूस नामक व्यक्ति का सिंहपुर एवं सोहागपुर थाना क्षेत्र जुआं फड़ के नाम पर सिक्का चलता है, रजूस के ठीहे को इतना सुरक्षित माना जाता है कि यहा पड़ोसी जिले के जुआंरी पहुंचते हैं, जमुई से मिले खादीधारियों के संरक्षण के चलते रजूस के अवैध कारोबार की चर्चा पूरे अंचल में है। हालाकि बीते माहों में सोहागपुर पुलिस ने रजूस को पकड़ा था, हालाकि दिखावे की कार्यवाही के बाद वह छूट गया, दीपावली का त्यौहार नजदीक है और रजूस का ठीहा पूरी तरह हाईटेक हो चुका है। रजूस के ठीहे पर स्थानीय स्वर्ण व्यापारी भी ब्याज पर पैसा उपलब्ध करा रहा है, चौक-चौराहो सहित हर व्यक्ति को रजूस के कारोबार में पता है, लेकिन जिले की ईमानदार, कर्तव्य निष्ठ पुलिस को इसकी भनक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed