6 फरवरी को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों का अधिकारियों ने लिया जायजा
6 फरवरी को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों का अधिकारियों ने लिया जायजा
कटनी ॥ 6 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का कटनी जिले में प्रवास प्रस्तावित है। अपने प्रवास के दौरान वे होटल अरिन्दम में नगरीय निकाय अन्तर्गत पंचवर्षीय कार्ययोजना की समीक्षा सहित होमगार्ड ग्राउण्ड में आमसभा को संबोधित भी करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के इन प्रस्तावित कार्यक्रमों के दृष्टिगत शुक्रवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी सहित एसडीएम रोहित सिसोनिया ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। आमसभा के आयोजन स्थल झिंझरी स्थित होमगार्ड ग्राउण्ड में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने सभास्थल पर विभिन्न अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था, मंच व्यवस्था, आवागमन, वाहनों की पार्किंग, बैठक व्यवस्था का मुआयना कर आवश्यक निर्देश संबंधित विभागीय अमले को दिये। इसी प्रकार मुख्यमंत्री जी द्वारा होटल अरिन्दम में ली जाने बैठक की तैयारियों का जायजा एसडीएम रोहित सिसोनिया ने लिया। उन्होने कार्यक्रम की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करते हुये निर्धारित समयावधि में तैयारियां पूर्ण कर लेने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
इस दौरान निरीक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, एसडीएम बलबीर रमन सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी कार्यक्रम स्थलों पर उपस्थित रहे।