OMG…बीबी के रहते दूसरी शादी रचाने के फिराक में था युवक, पुलिस ने पिता पुत्र को भेजा जेल
(सुधीर शर्मा-9754669649)
शहडोल। बकायदा शादी की तिथि भी तय हो चुकी थी, रिश्तेदारों को निमंत्रण भी मिल चुका था, बैंड बाजा और पटाखों का इंतजाम भी हो गया था, मन में नई दुल्हन से शादी रचाने का सपना देख रहे युवक के मंसूबे पर उस वक्त पानी फिर गया जब पहली पत्नी ने पति इस करतूत को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गई। पहली बीबी के रहते एक बार फिर दूल्हा बनने के शौक ने युवक को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। फिर क्या जिस वक्त वह सेहरा बांधकर दूल्हे के लिबास में घोड़ी चढ़ने वाला था उसी समय कानून का ऐसा डंडा चला कि युवक और उसके पिता को हथकड़ी लगा पुलिस ने जेल पहुंचा दिया। दरअसल यह मामला जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के हर्राहा टोला का जहां पर मथुरा केवट नामक युवक शादीशुदा होने के बाद भी दूसरी शादी करने जा रहा था। 17 मई शादी होना था, तभी युवक की पत्नी सरस्वती केवट ने एक दिन पहले 16 मई को इस मामले की शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ के पास पहुंच गई। पुलिस कप्तान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए थे। जिस पर गोहपारू थानां प्रभारी सुभाष दुबे ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मथुरा के खिलाफ प्रताड़ना का मामला कायम किया है। 17 मई की शाम होने वाली शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी तभी पुलिस ने आरोपी और उसके पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।