अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को मिनि मैराथन दौड़ का आयोजन रखा जायेगा

संतोष कुमार केवट
अनूपपुर। जिले में 8 मार्च को प्रात: 7 बजे अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर परे जिला खेल परिसर चचाई रोड में मिनि मैराथन का आयोजन रखा गया है। मिनि मैराथन उक्त स्थल से प्रारंभ होकर मेडिय़ारास चचाई रोड पेट्रोल टंकी पर जाकर समाप्त होगी। फिट इंडिया कैम्पेन के तहत इस आयोजन में जिले के खिलाडिय़ों एवं महिलाओं को अधिक संख्या में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया है।