कार्तिक पूर्णिमा पर बाबा घाट पर 11 हजार दीपों से झिलमिलाया आस्था का सागर भव्य दीपदान, पंच आरती व भजन संध्या में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

0

कार्तिक पूर्णिमा पर बाबा घाट पर 11 हजार दीपों से झिलमिलाया आस्था का सागर
भव्य दीपदान, पंच आरती व भजन संध्या में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
कटनी।। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर शहर का पवित्र बाबा घाट हनुमान मंदिर आस्था और श्रद्धा के दीपों से आलोकित हो उठा। गायत्री परिवार एवं श्री बाबाघाट हनुमान मंदिर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विराट दीप यज्ञ एवं महायज्ञ महोत्सव में हजारों भक्तों ने श्रद्धाभाव से भाग लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत घाट परिसर को 11,000 दीपों से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण दिव्य प्रकाश से जगमगा उठा। शाम 4 बजे से प्रारंभ हुए आयोजन में सामूहिक गायत्री महामंत्र जप, भजन संध्या और पंच आरती का आयोजन किया गया। भक्तों ने मनोभावपूर्वक दीप प्रज्वलित कर पुण्य लाभ अर्जित किया।


दीपदान के उपरांत मंदिर में महाआरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ, जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। धार्मिक कार्यक्रम में मंदिर के पुजारी पंडित सतीश मिश्रा के निर्देशन में पूजन-अर्चन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी, टंडन रवि खरे, अजय सरावी, संजय जाससवाल, कौशलेंश मिश्रा, वेंकटेश मिश्रा, सुरेश पांडे, राजू बरसैया, संतोष पांडे, विनय दीक्षित, हिमांशु गुप्ता, प्रहलाद मिश्रा सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे।
बाबाघाट परिसर में दीपों की रौशनी से सजा मनोहारी दृश्य देखने हजारों श्रद्धालु पहुंचे। घाट पर गूंजते “जय श्रीराम” और “गायत्री मंत्र” के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed