शासन की प्राइवेट स्कूलों के प्रति दमनकारी नीतियों के विरोध में प्रदेश संगठन ( सोपास ) की अध्यक्षता में 9 मार्च कों कटनी जिले कें सभी प्राइवेट स्कूलों कें द्वारा एक दिवसीय बन्द का आहवान पर बनी सहमति
शासन की प्राइवेट स्कूलों के प्रति दमनकारी नीतियों के विरोध में प्रदेश संगठन ( सोपास ) की अध्यक्षता में 9 मार्च कों कटनी जिले कें सभी प्राइवेट स्कूलों कें द्वारा एक दिवसीय बन्द का आहवान पर बनी सहमति
वंडर स्मार्ट पब्लिक स्कूल आदर्श कॉलोनी में आयोजित पत्रकारवार्ता में शमिल हुए सभी प्राइवेट स्कूल कें डायरेक्टर
कटनी । सोसायटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर मध्यप्रदेश की जिला शाखा -कटनी के संगठन के जिला अध्यक्ष जे डी श्रीवास्तव जिला संयोजक प्रियदर्शन बढ़गईया दारा शासन की प्राइवेट स्कूलों के प्रति दमनकारी नीतियों के विरोध में प्रदेश संगठन ( सोपास ) अध्यक्ष आशीष चटर्जी कें निर्देशानुसार आगामी 9 मार्च कों कटनी जिले कें सभी प्राइवेट स्कूलों कें द्वारा एक दिवसीय बन्द का आहवान किया गया है । इस अवसर पर सोपास कटनी ब्लाक अध्यक्ष सौरभ चौदहा, जिला कोषाध्यक्ष निरंजन श्रीवास्तव , बहोरीबंद ब्लाक उपाध्यक्ष त्रीयम्व्केस्वर पाठक नें पत्रकारवार्ता को सम्बोधित किया और बताया की शासन के द्वारा अशासकीय एवं शासकीय स्कूलों के प्रति भेदभाव का रवैया जो अपनाया गया है एवं अनावश्यक रूप से प्राइवेट स्कूलों के ऊपर करोना काल में ना ही कोई मदद दी गई और ना ही किसी भी मांग को स्वीकार किया गया अनावश्यक रूप से प्रतिदिन एक नया आदेश देकर प्रताड़ित किया जा रहा है शासन द्वारा हाईकोर्ट के निर्देशों की अवमानना भी की जा रही है़ जिसके विरोध स्वरूप आगामी 09 मार्च 2021 दिन मंगलवार को कटनी जिले के प्राइवेट स्कूलों के सामूहिक बंद रखनें की प्रार्थना की गयी है ।