बहोरीबंद पहुंचकर कलेक्टर ने कोरोना कर्फ्यू की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, लॉकडाउन का कड़ाई से करायें पालन
बहोरीबंद पहुंचकर कलेक्टर ने कोरोना कर्फ्यू की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, लॉकडाउन का कड़ाई से करायें पालन
कटनी- जिले में 17 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक के लिये कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन का जायजा लेने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा शनिवार की शाम बहोरीबंद पहुंचे। जहां उन्होने लॉकडाउन के प्रभावी क्रियान्वयन का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम बहोरीबंद रोहित सिसोनिया भी मौजूद रहे। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि हमें कोरोना की चेन को तोड़ने के लिये लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराना होगा। ग्रामीण क्षेत्रों के लिये किन गतिविधियों को छूट देनी है, इसका निर्णय एसडीएम लें। उन्होने कोविड-19 के प्रोटोकॉल्स को फॉलो कराने और अनावश्यक घूमने वालों पर कार्यवाही करने की बात कही। बहोरीबंद अनुविभाग में हो रहे वेक्सीनेशन की जानकारी भी कलेक्टर ने अपने विजिट के दौरान ली। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी संबंधितों को दिये।