हनुमान जयंती के पावन अवसर पर चंद्र शेखर आजाद वार्ड के नागरिकों को मिली 31 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात

हनुमान जयंती के पावन अवसर पर चंद्र शेखर आजाद वार्ड के नागरिकों को मिली 31 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात
कटनी।। नागरिकों को मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराना निगम प्रशासन की जिम्मेदारी है। सड़क, शुद्ध पानी, बिजली के साथ-साथ सीवर की सुविधा आम लोगों को सहजता के साथ उपलब्ध हो इस हेतु निगम प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने उक्त बात चंद्र शेखर आजाद वार्ड में लगभग 31 लाख रुपए की लागत से तीन स्थलों में बनने वाली सी सी रोड एवं एक सी सी नाली निर्माण नागरिकों की सुविधा हेतु कराए जाने वाले कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों से कही। उल्लासपूर्ण माहौल में आयोजित इस भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर श्रीमती सूरी ने स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर विधिवत पूजन अर्चन करते हुए नागरिकों को इन महत्वपूर्ण विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद नीतू कपिल रजक, मेयर इन काउंसिल सदस्य सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में मौजूद रहे।