महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम पड़खुरी स्थित नीलकंठेश्वर धाम में निकली भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात. आकर्षक शिव बारात में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, ढोल नगाड़ों की धुन पर झूमते हुए लगाए हर हर महादेव का जयघोष

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम पड़खुरी स्थित नीलकंठेश्वर धाम में निकली भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात. आकर्षक शिव बारात में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, ढोल नगाड़ों की धुन पर झूमते हुए लगाए हर हर महादेव का जयघोष
कटनी।। जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नीलकंठेश्वर भक्ति धाम मे महाशिवरात्रि पर्व की धूम बनी हुई है। नीलकंठेश्वर भक्ति धाम ने अपनी 35 वी वर्षगांठ बडे ही धुमधाम से मनाई, इस दौरान हर हर महादेव बम बन भोले के के जयघोष से सारा बातावरण गुंजायमान होता रहा। हजारो की संख्या में यहाँ श्रद्धालु पहुँचे सुबह से ही नील कंठेशवर भक्ति धाम सलैया पडखुरी मे भक्तो का ताता लगा रहा मंदिर परिसर के आसपास मेले का आयोजन भी चलता रहा। शिवरात्रि की भोर से श्रीगणेश जी, शक्ति स्वरूपा माँ दुर्गा, हनुमान जी महाराज व राम जानकी की आराधना के साथ सुबह बाबा महादेव की भस्म आरती हुई। और भक्तो ने पार्थिव शिवलिंग निर्माण किया। इस दौरान विशेष रूप से भोले बाबा का महारुद्राभिषेक किया गया। इसी पूजन अर्चन के पश्चात दोपहर में बाबा भोले नाथ का दूल्हे के दिव्य स्वरूप विशेष श्रृंगार किया गया। और भोले बाबा की बारात निकाली गई। भोले बाबा की दिव्य वारात में बड़ी संख्या श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। बारात में देवी देवताओं की अन्य विशेस झांकियों ने आमजनमानस का मन मोह लिया। इसके अलावा शोभायात्रा यात्रा में हनुमान जी भैरव बाबा गणेश जी नंदी के स्वरुप धारण किए भक्त भी चल रहे थे। ढोल नगाडे और अद्भुत गीत संगीत के वीच बारातियों पर पुष्पवर्षा की जा रही थी। जगह जगह भगवान की बारात का स्वागत किया। इस दौरान भक्ति धाम के संयोजक उधोगपति मदनलाल ग्रोवर, बाबू ग्रोवर, रुद्राक्ष ग्रोवर ने किया। ग्रोवर परिवार ने दूल्हा बने भोलेनाथ का महाआरती के साथ स्वागत किया। शिव बारात में श्रद्धालु सर में पार्थिव शिव के कोपर रख कर चल रहे थे। और महिलाओं द्वारा बाबा के वैवाहिक गीत गाए जा रहे थे। इस दौरान समूचा क्षेत्र शिव भक्ति में लीन नजर आता रहा। आज सुप्रसिद्ध सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर की विशेष प्रस्तुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन