संघ के शताब्दी वर्ष पर 11 जनवरी को जिला स्तरीय युवा सम्मेलन, केडीसी महाविद्यालय में होगी आयोजन
संघ के शताब्दी वर्ष पर 11 जनवरी को जिला स्तरीय युवा सम्मेलन, केडीसी महाविद्यालय में होगी आयोजन
कटनी।। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में देशभर में विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित कर रहा है। इसी क्रम में आगामी 11 जनवरी को प्रत्येक जिले में युवा सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। कटनी जिले में भी जिला स्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन के. डी. सी. महाविद्यालय में किया जाना तय हुआ है। सम्मेलन की पूर्व तैयारियों के तहत महाविद्यालय परिसर में पूरे विधि-विधान के साथ ध्वजारोहण एवं भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संघचालक डॉ. अमित साहू ने कहा कि भारत के भाग्य निर्माण की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है। उन्होंने युवाओं से देशभक्ति के भाव जागृत करने, व्यसनमुक्त जीवन अपनाने तथा देशहित के कार्यों में पूर्ण निष्ठा से जुटने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला संघचालक डॉ. अमित साहू, नगर संघचालक किशोर जी ओचानी एवं जिला कार्यवाह संजय त्रिपाठी सहित संघ के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सम्मेलन को लेकर युवाओं में उत्साह देखा गया और आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।