पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति की मांग पर बिलासपुर चिरमिरी ट्रेन का स्टापेज पेंड्रारोड में किया गया।

जीपीएम – कोविड काल में बंद हुई बिलासपुर चिरमिरी ट्रेन का स्टापेज पेंड्रारोड में लंबे समय से नहीं हो रहा था।
उक्त ट्रेन के स्टापेज के लिए नागरिकों ने बहुत बार मांग की थी किन्तु रेलवे प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।
विगत दिनों पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक में सलाहकार समिति के सदस्यों ने पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन के लिए विभिन्न मांगों को रखा, समस्या के समाधान का सुझाव दिया।
इसी मांग में बिलासपुर चिरमिरी ट्रेन के पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग को रखा गया था।
जिसे रेल प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए बिलासपुर चिरमिरी ट्रेन का स्टापेज पेंड्रारोड रेलवे में करने की घोषणा की।
उक्त ट्रेन के स्टापेज में क्षेत्र के नागरिकों ने हर्ष व्यक्त किया।
और पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यों श्री वेदचंद जैन, श्री मुकेश दुबे, श्री संजय गुप्ता, श्री ठाकुर रामप्रकाश सिंह, श्री कमलनारायण मिश्रा को धन्यवाद दिया।